Bihar Dhan Adhiprati 2024: धन अधिप्राप्ति 2024-25 के लिए इस दिन से होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू ?

Bihar Dhan Adhiprati 2024: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप बिहार राज्य के रहने वाले किसान है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आये है क्यूंकि बिहार राज्य के खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रदेश के सभी किसानों के लिए धन अधिप्राप्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेती ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं, जो भी किसान अपना धान पैक्स या व्यापार मंडल में बेचना चाहते है उनको ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक हैं, इसके लिए किसानो को रजिस्ट्रेशन करना होगा, अगर जिस भी किसान का अभी तक पंजीकरण नही हुआ हैं वे डीबीटी कृषि बिहार के ऑफिसियल पोर्टल पर जानकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिसके बारे हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तारपुर्वक बतायेंगे ताकि आप इसका लाभ उठा सकें |

बता दें की ऑफिसियल नोटीफिकेसन में बताया गया हैं की धान की खरीद की कीमत क्या होगी, रैयत और गैर रैयत किसान किस प्रकार से आवेदन कर सकेंगे और इस योजना के तहत कितना धान बेचा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं साथ ही पंजीकरण करने का लिंक नीचे प्रदान की जाएगी, जिसकी सहायता से आप आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे |

Bihar Dhan Adhiprati 2024: Details

लेख का नाम , Bihar Dhan Adhiprapti 2024
लेख का प्रकार , सरकारी योजना,
योजना का नाम , बिहार धान अधिप्राप्ति योजना ,
विभाग का नाम , राज्य खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,
वर्ष , 2024-25,
धान अधिप्राप्ति दर, साधारण धान 2300/- प्रति क्विंटल ,

धान (ग्रेड -ए ): 2300/- प्रति क्विंटल ,

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि , नवम्बर 2024,
आवेदन करने का तरीका , ऑनलाइन ,
ऑफिसियल वेबसाइट , dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Dhan Adhiprapti 2024: योजना क्या हैं ?

  • इस योजना के अनुसार राज्यके खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग किसानों से उचित दाम पर धान खरीदता हैं,
  • किसानों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा,
  • इसके बाद सरकार किसानों से धान खरीदती हैं,
  • अगर आप भी किसान है तथा अपना धान पैक्स या व्यापार मंडल में उचित दाम पर बेचना चाहते तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं |

इस वर्ष सरकार ने धान की फसक को दो प्रकार में विभाजित किया है :-

(1) साधारण धान,

(2) धान (ग्रेड -ए),

धान ग्रेड -ए की कीमत साधारण धान से अधिक निर्धारित की गयी हैं |

Important Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि नवम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि फ़रवरी 225
आवेदन प्रकार ऑनलाइन

धान की दर 2024-25

साधारण धान 2300/-प्रति क्विंटल
धान (ग्रेड-ए) 2320/- प्रति क्विंटल
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड ,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • खेती से सम्बंधित सभी दस्तावेज और स्व अभिप्रमाणित,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • मोबाइल नम्बर,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि |

रैयत और गैर रैयत किसानों की धान की सीमा

रैयत किसान अधिकतम 250 क्विंटल धान
गैर रैयत (बटाईदार) किसान अधिकतम 100क्विंटल धान

Bihar Dhan Adhiprati 2024: आवेदन प्रक्रिया क्या हैं ?

  • DBT Agriculture Bihar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ,
  • इसके बाद किसान कार्नर में आपको Bihar Dhan Adhiprapti का लिंक मिलेगा,
  • जिसमे आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा जिसे भरना होगा और सबमिट कर देना होगा, आदि |

Important Links

Official Website Click Here
Apply Link Click Here
Join Our Telegram Group Join Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment