Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: आप सभी को बताना चाहते है की मध्य प्रदेश सरकार ने बेटियों को आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना शुरू किया हैं , बता दें की जिन छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा 60% अंकों के साथ पास की हैं उनको सरकार 5,000 रुपयों से लेकर 7,500 रुपयों तक की स्कालरशिप देगी, इस योजना में सभी वर्ग के छात्राओं को दी जाएगी जो मूल रूप से मध्य प्रदेश राज्य के निवासी होंगी|
साथ ही बता दें की Pratibha Kiran Scholarship MP में आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी , इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आवेदन करनी होगी, इसके लिए आपको इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: Details
योजना का नाम | Pratibha Kiran Scholarship Yojana |
राज्य | मध्य प्रदेश |
कौन आवेदन कर सकता हैं ? | राज्य की सभी योग्य छात्रा जिन्होंने 12वीं कक्षा पास किया हो , |
शैक्षणिक योग्यता | 60% प्रतिशत अंक के साथ 12वी पास होना चाहिये |
पंजीकरण कब शुरू होगा | गाँव की बेटी एवं प्रतिभा योजना के पोर्टल पर अभी विगत सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं ।
वर्तमान सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अभी पोर्टल पर पंजीयन एवं आवेदन न करें । सत्र 2023-24 हेतु आवेदन करने की तिथि पृथक से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी ।। |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की छात्रा |
Official Website | ClickHere |
Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: Benefits And Features
- आपको बता दें की मध्य प्रदेश सरकार ने Pratibha Kiran Scholarship Yojana को लांच किया ,छात्राओं के शैक्षिक विकास सशक्तिकरण के लिए,
- मध्य प्रदेश की 60% अंक प्राप्त सभी 12वीं कक्षा पास लड़किया Pratibha Kiran Scholarship Yojana का लाभ उठा सकती हैं,
- Pratibha Kiran Scholarship Yojana के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को प्रतिमहिने 500 रुपया दिया जायेगा,
- 12वीं कक्षा पास करके मेडिकल कॉलेज में दाखिला देने पर उनको दस महीने के लिए 750 रुपयें प्रतिमहिने आर्थिक सहायता दिया जायेगा,
- इसके साथ ही नियमित पाठ्यक्रम करने वाले छात्राओं को 5000 रुपयें सालाना और जिन्होंने मेडिकल या इंजीनियरिंग दे दाखिला लिया गया है उनको 7,500 छात्रवृति सालाना मिलेगा,
- इस योजना के द्वारा छात्राओं को आर्थिक विकास में सहायता करेगी और उनको आगे की शिक्षा पूरी करने में प्रोतसाहित करेगी, आदि|
Eligibility Criteria For Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023
- उम्मीदवार छात्रा मध्य प्रदेश राज्य के निवासी होनी चाहिए,
- Pratibha Kiran Scholarship Yojana में आवेदन करने के लिए छात्रा SC, ST, OBC और General कैटेगरी ही होनी चाहिए,
- छात्रा ने 12वीं में 60% अंक प्राप्त होने चाहिए तभी आवेदन कर सकते हैं |
Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: Required Documents
- उम्मीदवार का आधार कार्ड,
- बैंक खाता पासबुक,
- जाति प्रमाण पत्र,
- निवास प्रमाण पत्र,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- समग्र आई डी,
- 10वीं तथा 12वीं कक्षा के सभी अंक पत्र,
- Current College Code,
- Branch Code,
- Email I’d,
- Active Mobile Number,
- latest Passport Size Photographer , ETC
How To Apply For Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023?
- आपको बता दें की Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा-
- आपको इसके होम पेज पर Online Scheme On Portal का Section मिलेगा , जिसमे आपको Scheme For Higher Education Department के टैब में Pratibha Kiran Scholarship Yojana का option मिलेगा , जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको नया पेज खुलेगा , जिसमे आपको How To Apply / Get Benefits Of the Scheme का टैब मिलेगा , जिसमे न्यू रजिस्ट्रेशन का भी Option मिलेगा , ( लिंक सक्रीय होने के बाद )
- इसके बाद अब Registration Form खुल जायेगा , जिसे पढ़ के अच्छे से भरना है और जमा कर देना हैं,
- इसके बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा , जिसे आपको दुबारा लॉग इन करना है और आवेदन करना हैं-
- इसके बाद अब आपको Application Form खुल जायेगा , जिसे आपको अच्छे से पढ़ के भरना होगा और मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा,
- फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना और इसका रशीद प्राप्त करके अच्छे से रख लेना होगा,
How To Check Application Status For Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023?
- बता दें की प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना में आवेदन स्टेटस को चेक करने के लिए आपको Get Your Application Status पर क्लिक करना हैं-
- जिसके बाद Login का पेज खुलेगा ,
- इसके बाद आपको दुबारा लॉगिन करना होगा और लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद आपको आपका आवेदन स्टेटस खुल जायेगा,
- जिसे आपको अपना स्टेटस को देख सकते हैं|
Important Links
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Direct Link To Apply Online | Click Here Active Soon |
Direct Link To Online Registration | Click Here Active Soon |
Online Application Form Status Check | Click here Active Soon |