Central Sector Scholarship 2023-24: Online Apply Date, Eligibility Criteria For All India Students

Central Sector Scholarship 2023-24: आपको बता देना चाहते है की सेन्ट्रल स्कालरशिप स्कीम में आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं, जिसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे , ताकि आप इस अच्छे से पढ़ कर इसमें आवेदन कर सकें|

बता दें की सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप 2023 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों और योग्ताओ को पूरा करना होगा , जिसकी पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे ताकि आप आसानी से इस Central Sector Scholarship के लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें|

Central Sector Scholarship 2023-24: Details

पोर्टल का नाम 

National Scholarship Portal

Ministry Of Electronics & Information Technology , Government Of India

योजना का नाम   Various Scholarship Scheme of Central Sector Scholarship 2023-24
आर्टिकल का नाम   Central Sector Scholarship 2023-24
आर्टिकल के प्रकार  Scholarship
कौन आवेदन कर सकता हैं? All India Student Can Apply
Central Sector Scholarship 2023 Amount Depends On the Scholarship Scheme.
आवेदन करने का माध्यम  Online
आवेदन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा  Depend On Your Selected Scholarship Scheme
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि  Depend On Your Selected Scholarship Scheme 
Official Website scholarships.gov.in

Important Dates

कार्यक्रम  तिथि 
Central Sector Scholarship 2023-24 Start Form All Ready Started
Central Sector Scholarship 2023-24 End on? 31/10/2023

Central Sector Scholarship 2023 Amount : इसके लाभ तथा विशेषतायें ?

  • बता दें की सेंट्रल सेक्टर स्कालरशिप 2023 के तहत देश का प्रत्येक मेधावी अभ्यार्थी इस NSP Portal की सहायता से मनचाहे स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं,
  • इसके बाद इस पोर्टल पर उपलव्ध स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए आपको कहीं आने जाने की जरूरत नही है बल्कि आप घर बैठे ही Central Sector Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं|
  • इसमें देश के सभी वर्गों के माधवीं अभ्यार्थियों को स्कालरशिप पोर्टल पर उपलव्ध किया गया हैं,
  • अंत आप सभी इस पोर्टल की सहायता से आप मनचाही स्कालरशिप प्राप्त कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं, आदि|

Central Sector Scholarship 2023 : Eligibility Criteria

  • उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  • उम्मीदवार 12वीं कक्षा के बाद Regular Mode में Graduation / Post Graduation Professional Programme कर रहा हो,
  • अभ्यार्थी के परिवार की सालाना आय ₹ 8 लाख रुपयों से कम होनी चाहिए , आदि|
  • इन सभी योग्यताओं को पूरा करके आप इस स्कालरशिप योजना में आवे कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं|

Required Documents For Central Sector Scholarship 2023 Apply Online?

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नम्बर,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, तथा,
  • उम्मीदवार से मांगे गये सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा ताकि आप आसानी से इस स्कालशिप में आवेदन कर सकें|

How To Apply Online Central Sector Scholarship 2023-24?

Step1- NSP Portal में नया पंजीकरण करें-

  • बता दें की सेन्ट्रल स्कालरशिप 2023-24 की अल अलग स्कालरशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो इस प्रकार से हैं-

  • इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको Applicant Corner का Section मिलेगा, जिसमे आपको New Registration का मिलेगा , जिसमे आपको क्लिक करना हैं-

  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा , जो इस प्रकार से होगा

  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से अच्छे से भरना होगा,
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करना है और इसका लॉगिन आई.डी और पासवर्ड को प्राप्त करना हैं, आदि|

Step2- पोर्टल में लॉगिन करें और स्कालरशिप हेतु आवेदन करें

  • सफलता पूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको होम पेज पर जाना होगा और जहाँ पर आपको Applicant Corner मिलेगा , जिसमे कुछ इस प्रकार से होगा-
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Fresh Application के Option पर क्लि करना होगा-
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा , जो इस प्रकार से होगा-
  • फिर आपसे मांगे गये सभी दस्तावेजों को ध्यान से स्केन करके अपलोड करना होगा और
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करके इसका रशीद प्राप्त कर लेनी हैं , आदि|

आपको अंत में इस प्रकार से आप सभी अभ्यार्थी इस स्कालरशिप में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं|

Important Links

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment