CBSE Single Girl Scholarship 2023: CBSE छात्रवृति योजना के तहत मिलेगा सभी लड़कियों को मिलेगा लाभ, ऑनलाइन आवेदन शुरू

CBSE Single Girl Scholarship 2023: आप सभी अभ्यार्थियों को बता देना चाहते है की Central Board of Secondary Education (CBSE) की तरफ से 10वीं छात्रों के लिए स्कालरशिप का लाभ प्रदान किया जाता हैं, जैसे की आपको पता है की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बहुत सारे लोग है को अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वज़ह से अपनी बेटियों को पढ़ाई जारी नही रख पाते हैं, इसी समस्या का समाधान के लिए सीबीएसई ने एक नई योजना की शुरुआत की हैं, जिसका नाम सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप नाम से जाना जाता हैं|

साथ ही बता दें की इस योजना के तहत अपने माता पिता की एकल कन्या संतान को अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्यता और इसके मानदंडों को पूरा करना होगा|

CBSE Single Girl Scholarship 2023: Details

Name of Post CBSE Single Girl Child Scholarship 2023
Post Date 20/09/2023
Post Type Scholarship
Scheme Name  Single Girl Child Scholarship 2023
Apply Online Starting Date 18/09/2023
Last Date 18/10/2023
Apply Mode Online
Who Can Apply? Only Girls Can Apply
Official Website Click Here

CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 Update 

CBSE Single Board Of Secondary Education (CBSC) बोर्ड के और से छात्राओं के पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती हैं, अगर आप भी 10वीं कक्षा पास है तो आपको आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती हैं, जो भी छात्रा जो आर्थिक रूप से कमजोर है वैसे छात्राओं को CBSC के तरफ से उसके आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रत्येक महीने 500/- देती है यानि सालाना आपको 6000 रुपयें दिए जाते हैं,

CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 के तहत छात्राओं के ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करनी होगी, जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बतायेंगे|

CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 : Important Dates

  • Start Date For Online Apply : 18/09/2023,
  • Last Date for Online Apply : 18/10/2023
  • Apply Mode : Online

Single Girl Child Amount

Class  Scholarship Per Month Total Amount
Class 11th Rs. 500 per month Rs. 6000 per Annum
Class 12th Rs. 500 per Month Rs. 6000 per Annum

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप के लाभ तथा विशेषतायें

  • बता दें की इस छात्रवृति केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा शुरू की गयी हैं,
  • इस योजना का नाम सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप हैं,
  • इस योजना के तहत छात्रवृति केवल उन छात्रों को दी जाएगी जो अपने माता -पिता की एकल लड़कियां हैं,
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना हैं,
  • इस योजना को शुरू करने का मुख्या लाभ लड़कियों और लडको के बीच सामाजिक असमानता को कम करना हैं ,
  • इसकी सहायता से लडकिया किसी प्रकार की आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं,
  • सभी छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने अपने भविष्य को उज्जवल कर सकती हैं,
  • CBSE सिंगल गर्ल्स चाइल्ड स्कालरशिप उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने पिछले परीक्षा में 60% अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की हैं|

सीबीएसई सिंगल गर्ल्स चाइल्ड स्कालरशिप के पात्रता मानदंड

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए छात्रा को केवल अपने माता पिता की एकल संतान होने चाहिए,
  • इस योजना के तहत केवल भारत के छात्रा ही आवेदन कर सकती हैं,
  • सीबीएससी में 10वीं की परीक्षा में 60% अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्यूशन फ़ीस के रूप में रुपयें दिए जायेंगे, शैक्षणिक वर्ष के दौरान 1500 रुपयें प्रति महीने
  • एनआरआई छात्रा को मिलेंगे 6000 रुपयें प्रति महीने,

Important Documents

  • आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • एडमिशन प्रूफ,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • स्टूडेंट परिचय पत्र,
  • An affidavit on Rs. 50 stamp paper from parents attents attented by the first class magistrate/ gazette officers.

CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 : ऐसें  करें ऑनलाइन आवेदन

  • इस स्कालरशिप में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको LATEST @ CBSE का सेक्शन मिलेगा,

  • जहाँ पर आपको Press Note : Single Girl Child Scholarship x 2023 (664kb) , Click here to Apply 18/09/2023 का लिंक मिलेगा,
  • इस लिंक में आपको क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • जहाँ पर आपको Click Here To Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  • जहाँ पर आपको Guidelines And Application Forms For Single Girl Scholarhsip X 2023 / Apply Online का Section मिलेगा|

  • अब इसमें आपको क्लिक करना हैं,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इ योजना से जुड़े सभी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं,
  • जहाँ पर आपको Apply Online का आप्शन मिलेगा,
  • जिसमे आपको क्लिक करना हैं,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा ,
  • जिसे आपको अच्छे से भरना होगा,
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और एप्लीकेशन को सेव करना है तथा इसका प्रिंट आउट निकाल कर अच्छे से रख लेना हैं, आदि|

Important Links

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click here

 

Leave a Comment