Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023: बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप बीसी-ईबीसी के छात्र कैसे करे ऑनलाइन आवेदन ?

Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी बिहार राज्य के रहने वाले SC/ ST/ BC/ EBC अभ्यार्थी है और 10वीं कक्षा पास हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आये हैं, इस आर्टिकल में हम आपको बिहार के रहने वाली सभी SC/ ST/ BC/ EBC अभ्यार्थियों को Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप सभी इस स्कालरशिप में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकें|

साथ ही साथ यह भी बता दें Bihar Post Matric Scholarship 2023-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया हैं, जिसमे आपको 15 अगस्त 2023 ( ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया हैं ) इसीलिए जल्द से जल्द इसमें आवेदन करें और इसका लाभ उठायें|

Table of Contents

Bihar Post Matric Scholarship 2022-2023: Details

Name Of the Article Bihar Post Matric Scholarship 2022-23
Type Of Article Scholarship
Who Can Apply? Only Bihar’s ST, SC, BC, and EBC OBC Category 10th Passed Students Can Apply.
Application Status Already Started
Application Mode Online
Bihar Post Matric Scholarship 2023 Last Date Of Online Application 15 August 2023 (Extend)

Note – Unofficial

Bihar Post Matric Scholarship Session 2023-2024 Date 16 August 2023 To 30 September 2023
Scholarship Amount Will Release Soon? Announced Soon
Official Website pmsonline.bih.nic.in

बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया ₹ 20038.75 करोड़ लाभ रुपयें, विधार्थियों के लिए जारी हुई बहुत बड़ी खुशखबरी

जानकारी के अनुसार बता देना चाहते है की 28 मार्च 2023 को शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं जिसके तहत मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना -2023 के तहत चयनित किये जाने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए कुल ₹ 20038.75 करोड़ लाख रुपयें (दो सौ अड़तीस लाख पचहत्तर लाख रुपयें) की राशि को जारी करने का आदेश दिया गया हैं , जो बहुत जल्द सभी छात्रों के बैंक खातों में जमा की जाएगी ताकि आपका शैक्षणिक विकास हो सकें|

BC/ EBC विधार्थियों के लिए आवेदन तिथि हुई जारी

निर्धारित कार्यक्रम   निर्धारित तिथि 
BC/ EBC विधार्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा ?  12 जून 2023
BC/ EBC विधार्थियों के लिए आवेदन प्रर्क्रिया करने के अंतिम तिथि ?  15 August 2023
Bihar Post Matric Scholarship 2023-2023 Date Session : 2023-2023) 16 August to 30 September 2023

BC तथा EBC विधार्थियों को अब मिलेगा पुरे ₹ 1 लाख रुपयों से लेकर ₹ 4 लाख रुपयों की स्कालरशिप राशि – जाने न्यू अपडेट क्या हैं?

बिहार राज्य सरकार का बड़ा ऐलान BC तथा EBC श्रेणी के मेघावी विधार्थियों को मिलेगा स्कालरशिप-

  • बिहार राज्य सरकार के द्वारा पिड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के सभी मेघावी विधार्थियों का शैक्षणिक सशक्तिकरण करने के लिए बिहार सरकार ने न्यू स्कालरशिप योजना का शुरू किया हैं , जिसकी पूरी जानकारी हम आपको डिटेल्स में बताने वाले हैं,

BC तथा EBC के तहत किन विषयों की पढ़ाई के लिए स्कालरशिप दी जाएगी?

  • बता दें की पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के विधार्थियों के लिए बिहार सरकार के द्वारा आपका शैक्षणिक विकास करने के लिए नई स्कालरशिप स्कीम को लांच किया गया हैं,
  • इस स्कालरशिप योजना के द्वारा BC तथा EBC वर्ग के सभी मेघावी विधार्थियों को जो की – Medical Engineering , Management And Law आदि के विषयों की पढ़ाई करना चाहते है, उन्हें स्कालरशिप प्रदान किया जायेगा ताकि इस विषयों की गुणवत्ता शिक्षा को प्राप्त कर सकें और अपना सतत विकास कर सकें|

Bihar PMS Scholarship News के तहत कितने रुपयों की स्कालरशिप दी जाएगी?

  • बता दें की बिहार सरकार के द्वारा जारी की गई नई स्कालरशिप योजना के तहत BC तथा EBC वर्ग के सभी विधार्थियों को जो की – Medical Engineering , Management And Law आदि के विषयों की पढ़ाई करना चाहते है, उन्हें बिहार सरकार के द्वारा पुरे ₹1 लाख रुपयों से लेकर ₹ 4 लाख रुपयों तक की स्कालरशि दी जाएगी ताकि उनका शैक्षणिक विकास सुनिश्चित हो सकें|

Bihar Post Matric Scholarship 2023: 23 – कितने रुपयों की मिलेगी स्कालरशिप राशि?

(क) राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर -सरकार संस्थानों कोर्सों में अध्यनरत पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र -छात्राओं को छात्रवृति ( अधिकतम सीमा ₹ 15,000 रुपयों के अंतर्गत ) पाठ्यक्रम / कोर्स के अनुसार निम्नवत होगा-
कोर्स का विवरण  छात्रवृति राशि 
विभिन्न 0+ विद्यालयो / महाविद्यालयो में इंटरमीडियेट कक्षा यथा – I.A, I.Sc and I.Com व अन्य समकक्ष कोर्स ₹ 2,000 रुपयें 
स्नातक स्तरीय कक्षा यथा – B,A. B.Sc and B.Com Etc. ₹ 5,000 रुपयें
स्नातकोत्तर कक्षा यथा . M.A, M.Sc and M.Com Etc. ₹ 5,000 रुपयें 
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ₹ 5,000 रुपयें 
तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पोलोटैक्निक एंव समकक्ष कोर्स ₹ 10,000 रुपयें 
व्यावसायिक एंव तकनीकी शिक्षण संस्थान  के अधीन संचालित कोर्स – Engineering, Medical, Law, Management and Agriculture Etc. ₹ 15,000 रुपयें
( ख ) राज्य के अन्दर अवस्थित केंद्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं को शिक्षण  शुल्क एंव अन्य अनिवार्य शुल्क की दर अनुमान्य किया जायेगा
कोर्स का विवरण ( बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित संस्थान ) छात्रवृति की अधिकतम वार्षिक सीमा 
भारतीय  प्रबंधन संस्थान, बोधगया ₹75,000 रुपयें 
अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन सस्थान, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एंव सामाजिक परिवर्तन , संस्थान आदि ₹4,00,000 रुपयें 
IIT Patna ₹2,00,000 रुपयें 
NIT Patna ₹1,25,000 रुपयें 
अन्य केंद्रीय संस्थान – NIFT Patna, AIIMDS और केंद्रीय कृषि संस्थान आदि ₹1,00,000 रुपयें 
स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ₹1,25,000 रुपयें 

किस कोर्स के लिए कितने रुपयों की स्कालरशिप मिलेगी ?

कोर्स का नाम  स्कालरशिप राशि 
प्रबंधन शिक्षा ₹75,000 रुपयें 
चन्द्रगुप्त प्रबंधन संस्थान तथा अन्य ₹4 लाख रुपयें 
IIY ₹2 लाख रुपयें 
NIT ₹1.25 लाख रुपयें 
Fashion And Technology Medical Agriculture  ₹1.25 लाख रुपयें 
क़ानूनी पाठ्यक्रम  ₹1.25 लाख रुपयें 

किन संस्थानों में दाखिला लेने पर इस स्कालरशिप का लाभ मिलेगा?

  • भारतीय प्रोधिगिकी संस्थान पटना,
  • राष्ट्रिय फैशन तकनिकी संस्थान पटना,
  • अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान एम्स पटना,
  • केन्द्रीय कृषि संस्थान और राष्ट्रिय विधि विश्वविधालय पटना 
  • भारतीय प्रबंधक संस्थान बोधगया,
  • चन्द्रगुप्त प्रबंधक संस्थान,
  • LNM आर्थिक विकास तथा सामाजिक परिवर्तन संस्थान समेत अन्य संस्थानों में दाखिला लेने वाले सभी विधार्थियों को इस स्कालरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

Bihar PMS Scholarship News के तहत ₹ 1 लाख रुपयों से लेकर ₹ 4 लाख रुपयों की स्कालरशिप राशि पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • सभी विधार्थी बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
  • विधार्थी अनिवार्य तौर पर पिछड़ा वर्ग (BC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी का होना चाहिए,
  • परिवार की सालाना आय ₹ 3 लाख रुपयों से कम होनी चाहिए , आदि|

किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • उम्मीदवार विधार्थी का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड (अगर हो तो),
  • 10 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र 
  • बैंक खाता पासबुक,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • पारिवारिक वार्षिक आय 
  • आवासीय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नम्बर,
  • कम से कम 8 पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, आदि|

आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा बताएं गये इन सभी दस्तावेजों को पूरा करके आसानी से इस स्कालरशिप योजना में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें|

Important Date

 Online Apply 12 जून 2023 
Last Date 15 August 2023
Bihar Post Matric Scholarship 2023-2024 16 August 2023 to 30 September

How To Apply Online In Bihar Post Matric Scholarship 2022-23?

आपको बता दें की 10वीं कक्षा पास अनुसूचित जाति / जनजाति के मेघावी छात्र / छात्राएं इस स्कालरशिप योजना में आवेदन कर सकते है, जिसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

स्टेप 1 – पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें-

  • Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विधार्थियों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा , जो इस प्रकार से हैं-

  • इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको  SC & ST Students click here to apply Post Matric Scholarship व BC & EBC Students click here to apply Post Matric Scholarship  का Option मिलेगा , जिसमे आपको वर्ग के अनुसार चयन करना होगा,
  • आपको चयन करने के बाद अपने वर्ग वाले Option पर क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इ प्रकार का पेज खुलेगा-

  • इस पेज पर आपको New Students Registration  का Option मिलेगा , जिसमे आपको क्लिक करना होगा-
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , जो इस प्रकार से होगा-

Step To Apply Online

Guidelines For Student Registration On Post Matric Scholarship Portal (PMS) Bihar

Click here and read the important instruction carefully before filling-up the on-line application

 Last Date Of Application :- 5 December 2022
Due To Excess Load On Server You May Miss To Finalise On Last Day So Do Not Wait For Last Day Of Application.

 अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्र जिन्होंने NSP पोर्टल पर आवेदन दिया है उन्हें इस पोर्टल पर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है तथा उनका आवेदन रद्द हो जायेगा |

मैंने पंजीकरण के लिए दिशानिर्देशों को पढ़ा और समझा है:

यदि एक से अधिक आवेदन भरे हुए पाए जाते हैं, तो मेरे सभी आवेदन अस्वीकार कर दिए जाने योग्य हैं।

  • इसके बाद यहाँ पर सभी स्वीकृतियां देनी होगी , जिसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , जो इस प्रकार से होगा-

  • आपको अंत में इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा और इसका लॉगिन आई डी तथा पासपोर्ट को प्राप्त करना होगा-

Step2- पोर्टल में लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें-

  • इसके बाद आपको पीछे जाना होगा जहाँ पर आपको Login For Already Registered Students  का Option मिलेगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुल जायेगा , जो इस प्रकार से होगा-

Student Login

Captcha
  • आपको अब सभी जानकरियों को दर्ज करना होगा और पोर्ट में लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा , जिसे आपको अच्छे से भरना होगा-
  • फिर आपसे मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा,
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन का रशीद मिल जायेगा, जिसे आपको प्रिंट करके अच्छे से रख लेना होगा, आदि|
आपको अंत में इस प्रकार से बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप 2023 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं|

Important Links

Direct Link To Registration Click Here
BC/ EBC Online Apply  Click Here (Link Active)
Official Notice Of Scholarship Amount Click Here
ST & SC Online Apply Click Here
Amount List PDF Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment