UP Womens Scheme: सरकार ने दिया महिलाओं को FD सहित पूरे ₹ 25,000 रुपयो की आर्थिक सहायता, ऐसे करे योजना में आवेदन?

UP Womens Scheme : आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के रहें वाली एक महिला श्रमिक है तो आपको बता दे की आपके सभी के लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की कल्याणकारी और महिला उत्थानकारी UP Women Scheme के द्वारा मातृत्व शिशु और बालिका योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वालें है, ताकि आप सभी महिला इसका लाभ प्राप्त कर सकें, तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें|

इस Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों और योग्यताओ को पूरा करना होगा, जिसके बारे में हम विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें|

Womens Scheme : Details

आर्टिकल का नाम  Womens Scheme
राज्य का नाम  उत्तर प्रदेश
योजना का नाम Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana
बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग 
आर्टिकल के प्रकार सरकारी योजना 
आवेदन कौन कौन कर सकता हैं? केवल उत्तर प्रदेश राज्य की महिला श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं
कितने रुपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी पूरा 25,000 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,
आवेदन प्रकिया Offline
आवेदन का स्टेटस चेक करने की प्रकिया  Online
ऑफिसियल वेबसाइट  Click Here

Up सरकार ने दिया गर्भवती महिलाओ को FD सहित पुरे 25,000 रुपयों की आर्थिक सहायता, ऐसे करें जल्द आवेदन?

सभी उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमि महिलाओ को इस महिला सशक्तिकरण विशेषांक के इस आर्टिकल में Women Scheme के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे आप ध्यान से अच्छे से पढ़ कर इसका लाभ उठायें,

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कना होगा, ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रकिया विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप आसानी से इसमें आवेदन कर सकें|

मातृत्व शिशु और बालिका मदद योजना– इसमें किन किन लाभों की प्राप्ति होगी?

  • इसमें आपको मातृत्व हितलाभ में रजिस्ट्रेशन करने वाले पुरुष को 6,000/-  एकमुश्त देय मिलेगा,
  • इस योजना में महिला कर्मकार को संस्थागत प्रसव की स्थिति में 3 महीने की न्यूनतम वेतन के समतुल्य धनराशी और 1000/- रुपयें चिकित्सा बोनस के रूप में दिया जायेगा,
  • इसमें महिला श्रमिक को गर्भपात होने की दशा में 6 सप्ताह के समतुल्य और नसबंदी कराएँ जाने पर 2 सप्ताह के समतुल्य न्यूनतम बोनस दिया जायेगा,
  • शिशु के पुत्र होने की दशा में एकमुश्त 20,000 रुपयें तथा पुत्री होने पर 25,000 रुपयें प्रति शिशु की दर से दिया जायेगा,
  • इस योजना के द्वारा परिवार में पहली संतान बालिका होने पर तथा दूसरी संतान भी बालिका होने पर तथा कानून के रूप से गोद ले ली जाएगी, बालिका की दशा में 25,000 रुपयें की सावधि जमा( FD )
  • इसमें कोई जन्म से दिव्यांग बालिका होने पर 50,000 रुपयें की सावधि मा (FD) परिपक्वता राशि बालिका के 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित रहने की दशा में ही देय होगी, और
  • इस सभी शर्तो को न पूरा करने पर कोई देय राशि नही दिया जायेगा, आदि|

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana : इसमें क्या योग्यता होनी चाहिए?

  • बता दें की मातृत्व और शिशु योजना का हितलाभ श्रमिक के प्रथम दो प्रसवों तक सिमित होने चाहिए,
  • इसमें मातृत्व हितलाभ महिला श्रमिक की दशा में संस्थागत प्रसव में ही देय होगा,
  • इस योजना में बालिका मदद योजना का लाभ पहली कन्या संतान और दूसरी संतान भी बालिका होने पर हितलाभ दिया जायेगा, और
  • निसंतान दंपत्ति में क़ानूनी रूप से गोद ली गयी बालिका को भी इसका लाभ दी जाएगी, आदि|

इन सभी योग्ताओ को पूरा करके आप इस योजना में आवेदन कर सकती हैं और इसका लाभ प्राप्त क सकती हैं|

UP Womens Scheme : किन किन दस्तावेजों को जरूरत होगी?

  • बता दें की अधतन पंजीयन / आवेदन करने की रशीद
  • राजकीय अस्पताल में संस्थागत प्रसव /गर्भपात / नसबंदी होने का सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • वैधानिक गोदनामा
  • परिवार रजिस्टर आधार कार्ड तथा बैंक खाता पासबुक की ज़ेरॉक्स ,आदि

आप सभी आवेदक इन सभी दस्तावेजों को पूरा करके आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, आदि|

How To Apply Online In Women Scheme ?

  • आपको इस Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सभी पंजीकृत महिलाओ को सबसे पहले अपने उत्तर प्रदेश और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय में जाना होगा,
  • वहां जाने के बाद आपको मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना आवेदन पत्र को प्राप्त कना होगा,
  • इसके बाद आपको ध्यान से इस आवेदन पत्र को भरना होगा,
  • इसके बाद आपसे मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्व अभिप्रमाणित करके आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा , और
  • इसके बाद अंत में अपने सभी दस्तावेजों और आवेदन पत्र को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा, जिसके बाद आपको इसका रशीद को प्राप्त कर लेनी होगी , आदि|

आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं,

Matritva Shishu Evam Balika Madad Yojana : आवेदन स्टेटस को कैसे चेक करें?

आप सभी उम्मीदवार इस योजना में आवेदन किये गये अपने अपने स्टेटस को चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना हैं,

  • आपको यहाँ पर आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या को दर्ज करना होगा, और
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको आपके आवेदन का स्टेटस दिखा दिया जायेगा, आदि|

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने अपने आवेदन स्टेटस को चे कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं|

Important Links

सारांश

इस आर्टिकल के माध्यम से UP Womens Scheme इसके बारे पूरे विस्तार से आप सभी को जानकारी प्रदान किये, ताकि आप इन सभी इसका लाभ उठा सकें।

आपको अगर पसंद आया हो तो आप सभी इस आर्टिकल को लाइक,कमेंट्स जरूर करें और सभी के साथ भी इस UP Womens Scheme इसके बारे में इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें और वो भी इसका लाभ उठा सकें। धन्यवाद

Important Links

Official Website Click here
Direct Link To Check Application Status Click Here
Telegram Channel Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment