Post Office Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ एक बार करें इतना निवेश, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए

Post Office Scheme: आप सभी को बताना चाहते हैं की अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग मय्लब Monthly Income स्कीम में 4.50 लाख रुपयें (POMIS) में जमा करते हैं, तो आपको प्रत्येक महीने 2500 रुपयें पेंसन के रूप में मिलेंगे, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बतायेंगे, ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें|

Post Office Monthly Income Scheme आपको बता देना चाहते हैं की अगर आप पोस्ट ऑफिस स्कीमों में निवेश करते है तो आपके लिए बहुत ही आवश्यक जानकारी हैं, आपको इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में केवल एक ही बार निवेश करना होगा, और आपको हर महीने में 2500 रुपयें पेंसन के रूप में मिलने वाले हैं, इस स्कीम के बाद आपको किसी के सामने हाथ फेलाने की जरूरत नही हैं,

आपके रिटायर्मेंट के बाद अगर आप अपनों पूंजी में से कुछ कुछ पैसे 4.5 लाख रुपयें पोस्ट ऑफिस के स्माल सेविंग्स Monthly Income स्कीम (POMIS) में जमा करते हैं तो आपको 4.5 लाख रुपयें के बदले में आपको प्रत्येक महीने करीब 2500 रुपयें की तय की गयी इनकम मिलने लगेगा, जो की पेंसन के तौर पर आपको मिलेगी,

Other Important Links:

Post Office की Monthly Scheme

अगर आपके पास इतने पैसे हैं तो आप भी इस स्कीम के माध्यम से Monthly Income कर सकते हैं, और जॉइंट अकाउंट के द्वारा आपका डबल फायदा भी हो सकता हैं, इसीलिए आप भी इस योजना का जल्द से जल्द फायदा उठायें|

Post Office की Monthly Scheme इसमें निवेश करने वालो को हर महीने Income करने का मौका देती हैं, यह बहुत ही खास स्कीम हैं, जहाँ पर आप मुफ्त में पैसा लगाकर हर महीने में 2500 रूपये मुफ्त में कमा सकते है, इस स्कीम में आपके जमा किया गया पैसा सुरक्षित ही रहेगा, और 5 वर्ष के बाद आप पूरी रकम को निकाल भी सकते हैं|

MIS के द्वारा सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी मिलती हैं, और बहुत सारे व्यक्ति अपनी रिटायमेंट के बाद इस स्कीम का फायदा पेंसन के तौर पर करते हैं, और आगे की ज़िन्दगी अच्छे से अपने परिवार के साथ ख़ुशी ख़ुशी गुजारते है और इसका लाभ प्राप्त करते हैं|

Post Office की Monthly Scheme: पहले से ज्यादा मिलेगा ब्याज

आपको बता दें की केंद्र सरकार ने दिसम्बर तिमाही के लिए कुछ स्माल सेविंग स्कीम की ब्याजों को बढ़ा दिया हैं, जिसमे पोस्ट ऑफिस Monthly Income स्कीम भी शामिल हैं, सरकार ने Monthly Income वाली इस योजना पर ब्याज दर 6.6 से बढाकर 6.7 कर दिया हैं, जिससे की इस योजना में पैसा जमा करने वाले लोगों की Monthly Income भी बढ़ जाएगी|

Post Office की Monthly Scheme: प्रत्येक महीने 5025 रुपयें हो सकती हैं इनकम

POMIS में सिंगल अकाउंट के द्वारा अधिकतम 4.50 लाख रुपयें और जॉइंट अकाउंट के द्वारा 9 लाख rupyen जमा कर सकते हैं, इस स्कीम के द्वारा 6.7 फीसदी सालाना हर महीने के ब्याज करीब 9 लाख रुपयें जमा किये हैं तो आपका 6.7 फीसदी  सालाना  ब्याज दर का हिसाब से एक वर्ष में कुल ब्याज 60300 रूपये होगा, इस रुपयें को वर्ष के 12 महींनों में बांट दिया जायेगा, आपको बता दें की इस तरह से हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपयें होगा|

आपको बताना चाहते हैं की सिंगल अकाउंट के द्वारा 4,50,000 लाख रुपयें जमा करते हैं तो आपका Monthly आने वाला ब्याज 2513 रुपयें होंगे, और जॉइंट अकाउंट में 3 एडल्ट शामिल हो सकते है, लेकिन निवेश की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपयें ही हैं|

Post Office की Monthly Scheme: Post Office MIS स्कीम के क्या क्या फायदे हैं?

आपको बता दें की इस स्कीम द्वारा मिलने वाली लाभ कुछ इस प्रकार से हैं-

  • सभी को बताना चाहते हैं की इस स्कीम की आवधि 5 वर्ष के बाद नये ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं|
  • इस स्कीम के द्वारा बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा हैं,
  • अगर आपने Monthly Income न निकले तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में ही रहगा, और मूलधन के साथ इस पैसो को जोड़कर आपको आगे का ब्याज मिलेगा|

Other Important Links:

Important Links

Home Page Click Here
Telegram Channel Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment