PM Yashasvi Scholarship Scheme 2022: Apply Now Fast | पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2022

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2022: दोस्तों आप सभी का स्वागत करते है इस आर्टिकल में, आज हम इस आर्टिकल में PM Yashasvi Scholarship Scheme 2022 के बारे में बताने वालें हैं। जो की PM Yashasvi Yojana 2022 के ओर से छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रारंभ कर दिया गया हैं। इस पीएम यशस्वी योजना की ओर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC), ओर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति (DNT/NT/SNT) श्रेणी के 15,000 मेधावी छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

आपको बताना चाहते है की केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई पीएम यशस्वी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मेघावी छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पीएम यशस्वी योजना चलायी गयी है। इस छात्रवृत्ति योजना का सुचारू संचालन भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, ओर जो (DNT/NT/SNT) श्रेणियों में आते है,उन  छात्रों को वित्तीय सहायता किया जाता है। आपका बताना चाहते है की इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए, छात्रों को कंप्यूटर से आधारित YASASVI प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा जो 11 सितंबर 2022 को निर्धारित है।

Important Links

PM Yashasvi Scheme: Details

Name of the SchemePM Yashasvi Scheme 2022
Beneficiariesओबीसी, ईबीसी, गैर-अधिसूचित, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (डीएनटी/एनटी/एसएनटी) के मेधावी छात्र
Application ProcedureOnline Mode
Objectiveदेश के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए
CategoryCentral Government Schemes
BenefitsScholarships ranging from Rs 75,000 to Rs 1,25,000
Official Websitehttps://yet.nta.ac.in

PM Yashasvi Scheme 2022: Important Dates

Last Date to Apply for PM Yashasvi Scheme 202226th August 2022 till 5 PM
Availability of Application Correction Window27th August 2022
Last Date to Make Corrections31st August 2022
Admit Card5th September 2022
Exam Date11th September 2022

PM Yashasvi Scheme 2022: उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी ये पीएम यशस्वी योजना का प्रमुख उद्देश्य ये है की वे गरीब और पढाई से वंचित मेधावी छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।ये योजना पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमंतू जनजाति (DNT/NT/SNT) श्रेणियों के असहाय गरीब छात्रों को वित्तीय सहायता दी जाती है। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने के लिए, सभी छात्रों को कंप्यूटर से  आधारित होने वाली परीक्षा YASASVI प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा, जो कि 11 सितंबर 2022 को संचालित किया गया है।

PM Yashasvi Scheme 2022: लाभ

  • आप सभी छात्रों को बताना चाहते है की भारत सरकार द्वारा PM Yashasvi Scheme 2022 योजना की शुरुआत की गई है, जो एक छात्रवृत्ति योजना है।
  • इस छात्रवृत्ति योजना में देश के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC), गैर-अधिसूचित, खानाबदोश और अर्ध-घुमंतू जनजाति (DNT/NT/SNT) श्रेणी के मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता भारत सरकार द्वारा दी जाती है।
  • आपको बताना चाहते है की इस योजना के माध्यम से सिर्फ 9वीं कक्षा और 11वीं कक्षा के छात्रों को ही दो अलग-अलग स्तरों पर छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता करके उन सभी भारत सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाता है।
  • सभी छात्रों को बताना चाहते है की केंद्र सरकार की इस योजना में 9वीं कक्षा के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में 75,000 रुपयें प्रति वर्ष की वित्तीय सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • आपको बताना चाहते है की साथ ही 11वीं कक्षा के छात्रों को 125,000 रुपयें प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • आप सभी छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को कंप्यूटर से आधारित प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

Entrance Exam: Structure

exam modeOnline, Computer-Based Test (CBT)
Duration Examination3 Hours (2 PM to 5 PM)
type of examHindi and English
Exam FeeNo Exam Fee is to be paid by the Candidates
center of examThe Exams will be held in 78 Cities across India
No Exam Fee is to be paid by the Candidates100 MCQs

 PM Yshasvi scheme 2022: exam pattern

Subjects of TestQuestion Number Total marks
Mathematics30120
Social Science25100
Science2080
General Knowledge/ Awareness25100

PM Yashasvi Scholarship Scheme 2022: Eligibility

आ[प सभी छात्रों को इस सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छात्रोन को इससे सम्बंधित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, अगर आप सभी छात्र इसमें इच्छुक रखते है ओर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस सभी मानदंडों को पूरा का अवश्यक है जो इस प्रकार निचे इस आर्टिकल के माध्यम से PM Yashasvi Scheme 2022 की पूरी जानकारी बता दिया गया है जो की इस प्रकार से हैं –

  • PM yashasavi योजना का लाभ प्राप्त उन्ही चाह्त्रों को मिलेगा जो भारत के स्थायी निवासी हैं ,
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रों को मिलेगा जो ओबीसी, ईबीसी, डीएनटी एसएआर, एनटी या एसएनटी जाति से सम्बंधित हैं,
  • आप सभी को बताना चाहते है की ये योजना सिर्फ 9वीं ओर 11वीं के ही छात्रों जो इसके पात्र है, उन्ही छात्रों को ये लाभ प्राप्त होगा ,
  • ओर वे छात्र जो 11वीं कक्षा के लिए आवेदन कर रहे है, उनका जन्म 1 अप्रेल 2004 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए।
  • आप सभी छात्रों को बताना चाहते है की इस योजना में स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र – छात्राओं के परिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 2.5 लाख रुपयें तक ही होनी चाहियें!

Documents Required

  • आप सभी छात्रों के पास अपना पहचान पत्र होना वश्यक हैं!
  • सभी छात्र – छात्राओं के पास आय प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • सभी छात्रों के पास अपना इमेल ID ओर मोबाइल नंबर देना होगा !

PM Yashasvi Scheme 2022: Online Registration

आप सभी छात्र – छात्राओं को बताना चाहते है की जो भी इस पीएम यशस्वी योजना में आवेदन करना चाहते है ओर इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है, उन्हें कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा जो की इस प्रकार से हैं –

  • आप सभी छात्रों को सबसे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की official website पर जाना होगा, जाने के बाद आपको इसका होम पेज खुल जायेगा,

  • आप सभी को इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको इसमें “Register” का Option मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपको सामने इसका कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन का नया पेज खुल जायेगा।

  • अब आप सभी छात्रों को इसमें पूछा गया सभी जानकारियां जैसे नाम ,पता , मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि, ईमेल ID,पासवर्डये सभी डिटेल्स को अच्छे से भरना होगा।
  • आपको इसके बाद Create Account के Option पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा !

 PM Yashasvi Scheme 2022: ऐसे आवेदन करें

  • आप सभी छात्रों को सबसे पहले इसके राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की official website पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  • इसके बाद आप सभी को इसके List of Schools वाले लिंक के आप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने इसका पेज खुल जायेगा।

  • आपके सामने पेज ओपन होने के बाद आप सभी को इसमें आपका राज्य ,शहर ,जिले को सेल्क्ट करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने सभी स्कूलों का लिस्ट निकल जायेगा, आपको अपना स्कूल को सेलेक्ट कर लेना होगा !

State Wise Allotment Slots: कैसे देखें?

  • आप सभी छात्रों को सबसे पहले इसका राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के official website  पर Click करना होगा । इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।
  •  इसके बाद आप सभी को इसके वेबसाइट पर इसका Allocation of slots (State/UT’s) के Option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगले पेज पर इसका pdf फ़ाइल् खुल जायेगा !
  • इसके बाद आपको सभी Slots की डिटेल्स को देख सकते है ओर डाउनलोड भी कर सकते है !

सारांश

हमने आप सभी छात्र – छात्राओं को  अपने इस आर्टिकल के माध्यम से PM Yashasvi योजना छात्रवृति योजना के बारे पूरे विस्तार से आप सभी को जानकारी प्रदा किये, जो कि ऑफिसियल वेबसाइड से लिया गया है, ताकि आप इस योजना में आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकें!

हमे आप सभी छात्रों से उम्मीद है की आप सभी को हमारा य आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आप सभी इस आर्टिकल को लाइक,कमेंट्स जरूर करें और अपने सभी दोस्तों के साथ भी इस प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना को शेयर जरुर करें ताकि नको भी इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो ओर ऐसे ही सभी प्रकार की योजनायें ओर सभी प्रकार की भर्तियों से सम्बंधित जानकारियां हम इस आर्टिकल में आप सभी को प्रदान करते ही रहते हैं! धन्यवाद

Important Links 

Online Registration/ Application Click Here
LoginClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
Telegram ChannelClick Here

FAQ’S

 PM Yashasvi योजना छात्रवृति योजना परीक्षा क्या हैं ?

  • ये प्रधानमंत्री योजना हर साल 15,000 छात्रों को 75,000 रुपयें से 1,25,000 रुपयें तक की छात्रवृति का लाभ दिया जाता हैं !

 PM यशस्वी छात्रवृति योजना 2022 की अंतिम तिथि क्या हैं?

आप सभी छात्रों को बताना चाहते है की प्रधान मंत्री छात्रवृति योजना 2022 के लिए आवेदन करने का अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 हैं !

Leave a Comment