Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare – Phone Pay से बिजली का बिल कैसे भरे

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare: दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आप सभी को Phone Pay से बिजली बिल आसानी से कैसे भरें, इसके बारे में बताने वाला हूँ, इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से देखें ताकि आपको ऑनलाइन बिजली बिल भरने में कोई समस्या न हो और आप बहुत आसानी से Phone pay से बिजली बिल भर सकते हैं |

आज हम आप सभी को घर बेठे ही मोबाइल से ही बिजली बिल बहुत आसानी से भरने के बारे में बताने वाला हूँ, आपके मोबाइल में कोई भी UPI Application जैसे- गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm से आप आसानी से बिजली बिल भर सकते है जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप आप सभी को बताने वाला हूँ, इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से देखें और सीखें |

Other Important Links:

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare : Full Details

Name of the Article Phone Pay se Bijli Bill Kaise Bhare
इस आर्टिकल का उद्देश्यलोगों को परेशानी से बचाने के लिए
Reasonबिजली बिल भरने के लिए लोगों का भीड़ न हो इसीलिए
बिजली बिल कैसे भरेंकोई भी UPI एप्लीकेशन से

Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare

आप सभी तो जानते ही है की पहले लोगों को बिजली बिल भरने के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता था,और बहुत भीड़ भी होती थी जिससे पूरा दिन लाइन में लगने के बाद बहुत परेशानी के बाद बिजली बिल जमा कर पाते थे, इसी समस्या को दूर करने के लिए अब UPI एप्लीकेशन से भी आप आसानी से घर बेठे ही ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते हैं |

आप सभी को घर बेठे ही मोबाइल से ही बिजली बिल बहुत आसानी से भरने के बारे में बताने वाला हूँ, आपके मोबाइल में कोई भी UPI Application जैसे- गूगल पे, फ़ोन पे, Paytm से आप आसानी से ऑनलाइन बिजली बिल भर सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ |

Phone Pay से आसानी से बिजली बिल कैसे भरें ?

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना होगा, उसके बाद आपको कोई भी UPI Application को डाउनलोड करना हैं, जैसे – फ़ोन पे ,गूगल पे ,Paytm, भारत पे, एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा ,
  • इसके बाद आपको इन एप्लीकेशन के होम पेज पर जाना होगा ,
  • इसके बाद आपको इसके होम पेज पर Recharge & Pay Bill का Option मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा |

  • इसके बाद आपको 3 नंबर में बल्ब लाइट का Option मिलेगा, जिस पर electricity लिखा होगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • Electricity पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर बिजली विभाग का Option दिखाई देगा,

  • इसके बाद आपको बिजली विभाग के option को चुनना है जिस पर आपके घर के बिजली आती है ,
  • अब आपको अ[पने क्षेत्र के बिजली विभाग जे आप्शन को चुनना होगा,
  • बिजली विभाग को चुनने के बाद उससे बिजली बिल पर दिया हुआ k Number को डालना होगा,
  • K Number को डालने के बाद आपको नील रंग के Confirm बटन पर क्लिक करना होगा,

  •  आपको confirm बटन पर क्लिक करते ही आपको बिजली बिल का बकाया राशि भी आ जायेगा |
  • इसके बाद आपको बकाया राशि देने के लिए अमाउंट को डालना होगा उसके बाद पे बिल बटन र क्लिक करना होगा ,

  • इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका बिजली बिल ऑनलाइन जमा हो जायेगा |

Other Important Links:

सारांश

हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से घर बेठे ही आसानी से बिजली बिल भरने के बारे पूरे विस्तार से आप सभी को जानकारी प्रदा किये, ताकि आपको बिजली बिल जमा करने के लिए कही जाना नही पड़ेगा और न ही कही भीड़ में लाइन लगना पड़ेगा |

हमे आप सभी से उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आप सभी इस आर्टिकल को लाइक,कमेंट्स जरूर करें और अपने सभी दोस्तों के साथ भी इस Phone Pay Se Bijli Bill भरने के बारे में जरुर बताएं ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें और वो भी इसका लाभ उठा सकें। धन्यवाद

Important Links 

Home PageClick Here
Telegram ChannelClick Here

Leave a Comment