LIC New Policy: एलआईसी के भरोसे के साथ रोज जमा करें 29 रुपए, तैयार हो जाएगा बड़ा फंड, देखें पूरी स्‍कीम

LIC New Policy: आप सभी दोस्तों को बताना चाहते है की LIC एक प्रकार के भरोसे का नाम है, क्यूँ की आज भी देश के करोड़ो लोग LIC और पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाते हैं, और LIC कभी भी लोगों के भरोसे को नही तोडती है और न ही निराश करती हैं, इसीलिए आप सभी को बताना चाहते है की LIC ने फिर एक बार शानदार प्लान लेकर आया हैं,

इसमें आपको बता दें की इस स्कीम में आप हर दिन 29 रुपयें लगाकर निवेश करने होंगे, जिसके बाद आपको एक बड़ी रकम के रूप में प्राप्त होंगे, इस स्कीम का नाम LIC आधार शिला हैं| एलआईसी पालिसी के द्वारा इसमें 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की महिलायें निवेश कर सकती हैं|

एलआईसी नया पालिसी: मिलते है बहुत सारे फ़ायदे?

LIC का आधार शिला प्लान के द्वारा ग्राहकों को पैसे की भी बचत भी कराएगा और साथ ही साथ अच्छा पैसा वापस ( Return ) भी करेगा, साथ ही Maturity पर ग्राहकों को सभी का पैसा भी तुरंत वापस भी किया जायेगा, इस योजना के द्वारा कोई भी पालिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके बाद उसके परिवार को पैसा मिल जाता हैं|

एलआईसी नया पालिसी की क्या क्या खासियत हैं?

  • LIC Aadhar Shila Yojana इस योजना को खास तौर पर महिलाओं के लिए बनाई गयी हैं,
  • इस योजना के द्वारा न्यूनतम पालिसी टर्म 10 वर्ष हैं, और अधिकतम 20 वर्ष के लिए हैं,
  • इसमें ग्राहक का Plan Maturity की अधिकतम आयु 70 वर्ष तक हैं,
  • इस योजना में पालिसी लेने के 5 वर्ष के बाद पालिसी LIC India धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो इस स्थिति में Maturity पर लॉयल्टी एडिशन की सुविधा भी परिवार को मिलेगा,
  • इसमें Policy टर्म ख़त्म होने पर एक मुश्त राशि भी प्राप्त होगी,
  • आपको बता दें की इस योजना के द्वारा आप Minnimum 75000 रुपयें और Maximum 3 लाख रुपयें तक का निवेश कर सकते हैं,
  • इस योजना के द्वारा Plan का Premium पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर करने का Option हैं|

इस प्रकार से आपको मिलेगी बड़ी राशि

आपको समझाना चाहते है की मान लीजिये की 4 लाख रुपयें आपको मिलने वाले हैं, लेकिन कैसे? जैसे की आप 30 वर्ष की आयु में इस योजना में 20 वर्ष तक लगातार प्रतिदीन 29 रुपयें जमा करेंगे, तो आप पहले वर्ष में कुल 10,959 रुपयें जमा होंगे, जिसमे आपको 4.5 फीसदी की दर से टैक्स भी देना पड़ेगा, इसके बाद दुसरे वर्ष आपको 10,723 रुपयें भरना होगा, इस प्रकार से ये Premium आप प्रत्येक महीने, तिमाही, छमाही, या फिर सालाना आधार पर जमा करेंगे, प्रत्येक वर्ष के Premium भरने पर 20 वर्ष तक आप 2,14,696 रूपयें जमा करेंगे, जिसके बाद आपको Maturity के समय कुल 3,97,000 रुपयें मिलेंगे|

Other Important Links:

सारांश

हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से LIC New Policy  इसके बारे पूरे विस्तार से आप सभी को जानकारी प्रदान किये, ताकि आप इन सभी इसका लाभ उठा सकें।

हमे आप सभी उम्मीदवारों से उम्मीद है की आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आप सभी इस आर्टिकल को लाइक,कमेंट्स जरूर करें और अपने सभी दोस्तों के साथ भी इस LIC New Policy इसके बारे में इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें और वो भी इसका लाभ उठा सकें। धन्यवाद

Important Links

Home Page Click Here
Telegram Channel Click Here

Leave a Comment