Driving Licence Download Kaise Kare 2024: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी बाइक या फिर कार चलाते है लेकिन आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है जिसकी वजह से आपको कही भी कार्ड या बाइक से जाने में परेशानी होती है और लाइसेंस न होने की वजह से आपको चालन भी भरना पड़ता है, इसी समस्या को समाधान के लिए अपलोगो को घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को बताने वाले है अगर आप भी घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें ताकि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और आप आसानी से अपना लाइसेंस बना सकेंगे |
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ?
- Digilocker एप्प के माध्यम से,
- mParivahan एप्प के माध्यम से,
- Parivahan Sewa पोर्टल के माध्यम से
Digilocker एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें ?
- Digilocker एप्प या वेबसाइट को ओपन करना हैं,
- इसके बाद मोबाइल नम्बर या फिर आधार कार्ड के माध्यम से लोगिन करना है, न्यू अकाउंट बनाने के लुए रजिस्ट्रेशन करना हैं,
- इसके बाद होम पेज पर Search Documents के आप्शन पर क्लिक करना हैं,
- Search Box में Driving Licence टाइप करना है और Ministry Of Road Transport and Highways के आप्शन पर क्लिक करना हैं,
- इसके बाद अपना Driving Licence नम्बर को दर्ज करना हैं,
- Get Document पर क्लिक करने और आपका लाइसेंस Digilocker खाते में सेव हो जायेगा,
- अब आप कही भी PDF फोर्मेट में लाइसेंस को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं |
mParivahan एप्प से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें ?
- mParivahan App को आप गूगल प्ले स्टोर या फिर Apple App Store से डाउनलोड करना हैं,
- इसके बाद इसे ओपन करना है और सेक्शन पर जाना हैं,
- इसके बाद अपना DL के आप्शन पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई मिल जाएगी,
- जिसे आप PDF फोर्मेट में सेव कर ले, आदि |
Parivahan Sewa के वेबसाइट के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें ?
- Parivahan Sewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
- इसके बाद Online Service के तहत Driving Licence Related Services आप्शन पर क्लिक करना हैं,
- इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना हैं,
- फिर आपको Application Number और जन्म तिथि को दर्ज करना हैं,
- फिर आपको सबमिट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको आपकी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई मिल जाएगी,
- जिसे आपको PDF Format में डाउनलोड कर सकते सकते हैं |
Digital Driving Licence क्यों आवश्यक हैं ?
- यह ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से वैध होता हैं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्वीकार किया जाता हैं,
- इसे आप कही भी मोबाइल के माध्यम से देख सकते है और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं,
- इसमें आपको लाइसेंस खोने का डर भी नही होगा,
- इसके माध्यम से आप दस्तावेज सुरक्षित रहता हैं |
Driving Licence Download में आने वाली समस्याएँ और समाधान क्या हैं ?
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करते समय आपको कुछ परेशानी हो सकती हैं जैसे की-
- OTP प्राप्त न होना : आपका मोबाइल चालू होना,
- गलत DL नम्बर दर्ज करना : सभी जानकारी अच्छे से दर्ज करना हैं,
- वेबसाइट या एप्लीकेशन का सर्वर डाउन होना : ऐसे में आपको दुबारा कुछ समय बाद कोशिश करना हैं,
- अगर आपको यह समस्या बना रहता है तो आप अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं |
Driving Licence : Documents
- नाम,
- पिता का नाम,
- ब्लड ग्रुप,
- पता,
- जन्म तिथि,
- ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर,
- जारी करने की तिथि,
- वैधता समाप्ति तिथि,
- वाहन श्रेणी (जैसे LMV, HMV),
Important Links
Driving Licence Download, | Click Here |
Official Website, | Click Here |
Join Our Telegram Group, | Join Here |