Aadhar Card Sudhar Online: बिना दस्तावेज के अपने आधार कार्ड में करें घर बैठे सुधार, शुरु हुई नई सबसे आसान प्रक्रिया?

Aadhar Card Sudhar Online: आप सभी को बताना चाहते है की अपने आधार कार्ड अगर अपना वर्तमान पता को बदलना चाहते है मगर आपके पास कोई Supporting Document नही है तो भी आपको परेशान होने की कोई जरुरुत नही है, क्यूँ की UIDAI New Rule 2023 के अनुसार बिना किसी दस्तावेज के अपना आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते है, इसीलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Aadhar card Sudhar Online कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं|

बता दें की Aadhar Card Sudhar Online करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड से अपने लिंक किया हुआ मोबाइल नम्बर को दर्ज करना होगा ताकि आसानी से OTP Verification कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें|

Aadhar Card Sudhar Online: Details

Name Of The Authority Unique Identification Authority Of India 
Name Of The Article Aadhar Card Sudhar Online
Subject Of Article Aadhaar Address Change New Rule 2023 Details in Hindi
Type Of Article Latest Update
Who Can Use This Service ? All Aadhar Card Holders Can Use This Service
Mode Of Updating Online
Charges Rs. 50
Requirements Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification
Official Website Click Here

बिना किसी दस्तावेजों के अपने आधार कार्ड में करें घर बैठे ही सुधार –

आपको बता दें की आधार कार्ड सुधार करने के लिए आप सभी आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रकिया के माध्यम से करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है, ताकि आप आसानी से अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकें|

Aadhar New Rule 2023- आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के नये नियम क्या हैं?

  • आपको बता दें की पहले आपको आधार कार्ड में पता बदलने के लिए कु दस्तावेजों जैसे 10वीं कक्षा की मार्कशीट, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, या अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती थी, लेकिन अब आपको इस सभी दस्तावेजों को समाप्त कर दिया हैं,
आप बिना किसी दस्तावेजों के कर सकते है आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज  ?

आप सभी आधार कार्ड धारकों के लिए बहुत ही अच्छा खबर है की आपको अब बिना किसी दस्तावेजों के अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस चेंज कर सकते है अगर आपके पास कोई दस्तावेज नही है फिर भी कोई दिक्कत नही होने वाली हैं,

Head Of Family (HOF) Based Address Update को मिली स्वीकृति –

इसमें आपको बता दे की अगर आपके पास आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आपके पास कोई दस्तावेज नही है तो आप अपने परिवार के बड़े (मुखिया) सदस्य के आधार कार्ड या उनके दस्तावेजों की सहायता ले सकते है, जिसमे मुखिया से अपना सम्बन्ध दर्शाया गया है और पता दर्शाया गया है , जैसे की राशन कार्ड आदि |

घर के बड़े ( मुखिया ) के पास भी अगर कोई दस्तावेज न हो तो भी आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो जायेगा-

बता दें की यदि घर के मुखिया सदस्य के पास कोई दस्तावेज न हो इस स्थिति में आप अपने के मुखिया सदस्य के आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवा सकते है, जिसकी लिए आपको  SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS  का फॉर्म डाउनलोड करना है और भरना होगा, और स्केन करके अपलोड करना होगा, या फिर आधार सेवा केंद्र पर जमा करना होगा , आदि|

Other Important Links:

Step By Step Online Process Of Aadhar Card Sudhar Online ?

  • आपको बता दें की आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड में अपना एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा-

  • आपको इसके होम पेज जाने के बाद लॉगिन का Option पर क्लि करना होगा
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा, –

  • आपको यहाँ पर अपने आधार कार्ड नम्बर को दर्ज करना होगा और OTP को सत्यापन करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा.

  • इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको Online Update Service का Option मिलेगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसके नया पेज खुलेगा-

  • आपको इस पेज पर जाने के बाद Head Of Family (HOF) Based Address Update का Option मिलेगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका नया पेज खुलेगा, जो इस प्रकार से होगा-

  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहाँ र आपको कुछ दिशा – निर्देश मिलेगा, जिन्हें आपको ध्यान से पढना होगा और प्रोसीड के Option पर क्लिक करना होगा-
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर एक पेज खुलेगा-

  • इसके बाद अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना होगा,
  • फिर आपको दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए आपको Document Type में Self Decleration के Option का चयन करना है,
  • यहाँ पर आपको Self Decleration फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आपको इस   Direct Link to Download Self Decleration Form    पर क्लिक करना है ,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF File खुलेगा, जिसके पेज नम्बर 03 पर आपको जाना हिगा, जहाँ पर आपको  SELF-DECLARATION FROM THE HEAD OF FAMILY (HOF) FOR SHARING ADDRESS WITH A RELATIVE RESIDING AT THE SAME ADDRESS  का फॉर्म खुलेगा,
  • फिर आपको उस फॉर्म को ध्यान से भरना होगा और उसे स्केन करने अपलोड कना होगा,
  • इसके बाद आपको 50 रुपयों का ऑनलाइन पेमेंट करना है ,
  • आपको इसके बाद इसकी रशीद मिल जायेगा, जिसे आपको प्रिंट करके अच्छे से रखना होगा, आदि|

आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा बताये गये इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी दस्तावेजों के ही आधार कार्ड में अपना एड्रेस बदलने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

Important Links

Official Website Click Here
Direct Link To Login  Click Here
Telegram Channel Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment