UPI Payment Without Internet: अब बिना इन्टरनेट के ही करें UPI Transactions, जाने पूरी ऑफलाइन प्रक्रिया?

UPI Payment Without Internet: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी UPI Payment Or Transaction करते हैं, लेकिन इन्टरनेट की वज़ह से आपको बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं , लेकिन आज हम आपको इस इन्टरनेट की समस्याओं का समाधान करने वाले हैं, जिससे की अब आप UPI Payment Without Internet के ही कर सकते हैं , जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, ताकि आप सभी इसका लाभ प्राप्त कर सकें|

साथ ही यह भी बता दें की UPI Payment Without Internet करने के लिए आपको अपने बैंक खाते से लिंक किया हुआ मोबाइल नम्बर से इस प्रोसेस को करना होगा, तब आप बिना इन्टरनेट के UPI Payment कर सकेंगे और इसका लाभ उठा सकेंगे|

Other Important Links:

UPI Payment Without Internet: Details

Name Of The Corporation NPCI
Name Of The Article UPI Payment Without Internet 
Type Of Article Latest Update
Mode Online
Who Can Do Offline UPI Payment All UPI Users

अब आप बिना इन्टरनेट की ही करें UPI Transaction जानिए पूरी ऑफलाइन प्रकिया क्या हैं-

इसमें आपको बता दें की UPI Payment Without Internet के लिए आपको NPCI के द्वारा जारी किया गया USSD Code की सहायता से ऑफलाइन पेमेंट करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है ताकि आप आसानी से इसे उपयोग कर सकते हैं|

Step By Step Online Process Of UPI Paymnet Without Internet ?

  • बता दें की UPI Payment Without Internet के लिए आपको सबसे पहले अने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर से *99# को डायल करना होगा,
  • जिसके बाद आपके फोन में बहुत सारे Option खुल जायेगा,
  • जहाँ पर आपको Send Money के Option पर क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने क्ले बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको अपने Bank Details ,Recevier Details आदि को दर्ज करना है और प्रोसीड के Option पर क्लिक करना होगा,
  • फिर आपको Amount को दर्ज करना होगा और प्रोसीड के Option पर क्लिक करना होगा,
  • यदि आप अपने Payment को कोई Remark देना चाहते है तो दे सकते हैं या प्रोसीड के Option पर क्लिक कर देना हैं,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको UPI PIN को दर्ज करना होगा, और
  • आपको अंत में प्रोसीड के Option पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका UPI Payment हो जायेगा, आदि|

आप सभी UPI यूजर्स हमारे द्वारा बताये गये इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बिना इन्टरनेट के आप UPI Payment कर सकते हैं|

Important Links

Official Website Click Here
Telegram Channel Click Here

Leave a Comment