JAC Ranchi Board Examination Routine 2021 Class 10th & 12th

JAC Board Exams Date 2021

JAC द्वारा मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। JAC मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी, जो 21 मई 2021 तक चलेगी। इसके अलावा JAC 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा अप्रैल 2021 में शुरू होगी। JAC द्वारा बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय दिया गया है। कोरोना महामारी के कारण JAC 2021 की बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्ष की तुलना में देर से शुरू हो रही है।

»JAC द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी।

JAC 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से शुरू होगा जो 21 मई तक चलेगी।
प्रथम पाली में मैट्रिक की परीक्षा और द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी।
JAC 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 6 अप्रैल से संबंधित विद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी ।
JAC 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड परीक्षा अप्रैल 2021 में शुरू होगी।
Download Exam Routine  10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा की Time-Table।
बोर्ड परीक्षाएं 60% सिलेबस के आधार होगा।
JAC द्वारा 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा कुल 90 अंक एवं 12वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा कुल 100 की होगी।
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न संशोधित सिलेबस के आधार पर होगा।
JAC Board Exam Date 2021:
Board Exam Starting Date – Ending Date
Class 8th – April 2021, Class 9th – April 2021
Class 11th April 2021, Class 10th:-  4th May 2021 to 21th May 2021
Class:- 12th 4th May 2021 to 21th May 2021



आवश्यक सूचना – JAC द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा अब 4 मई से आयोजित होगी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू होंगी। अगले कुछ दिनों में जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम।

Leave a Comment