e Shram Card क्या है? | e- Shram कार्ड के फायदे | ई श्रम कार्ड कैसे बनाये? e Shram Card Benefits In Hindi @eshram.gov.in

आज इस पोस्ट में हम आपको e shram card के बारे में बात करने वाले हैं, श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा ई श्रम कार्ड का ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है, अब आप e shram card online registration घर बैठे कर सकते हैं। और अपना या अपने परिवार में से किसी का भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं ! (e Shram ke fayde)

इस कार्ड को बनाने के बाद आपको सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके बारे में हम विस्तार से बताने वाले है की e shram card ke fayde क्या हैं और आपको कैसे इससे फ़ायदा मिलेगा !

e shram card ke fayde
e shram card ke fayde

Table of Contents

e Shram Card क्या है ?

पुरे भारत में जितने भी लोग जो असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करते हैं या काम करते हैं सरकार उनका एक डेटाबेस तैयार कर रही है। e Shram Card से सरकार एक आंकड़ा तैयार कर रही है जिसमें देश के अंदर जितने भी लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उनकी सारी जानकारी गवर्नमेंट के पास होगी। पुरे भारत में  43.7 करोड़ वर्कर हैं जो की अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के अंदर काम करते हैं उनका एक डाटा तैयार किया जाएगा। जिससे अनेक प्रकार की योजनाओ के लाभ इन असंगठित वर्कर्स को  मिल सकेगा!



e Shram Card Yojana Details

योजना का नाम e Shram Card Yojana
Launch Date 26 August 2021
Last Date  Not Available
Official Website https://eshram.gov.in/
Helpline number 14434, 011-23389928
Name of Department Ministry of Labour & Employment Department, Govt of India.
योजना के पात्र असंगठित क्षेत्र के मजदुर
Type of Registration Self Online/ CSC- Pragya Kendra
Get All Updates Click Here
Home Page Rojgar.Online
e Shram Card Rs1000/- Check Now
Jharkhand Petrol Subsidy Apply Now

e Shram Card ke Fayde in Hindi

ई श्रम कार्ड से मिलने वाले फायदे के बारे में जानिए !

जब भी सरकार की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद होता है की सभी गरीब मजदूरो को इसका फायदा मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई- श्रम कार्ड को बनवाते हैं तो आपको बहुत सारे योजना के लाभ भविष्य में सकेगा जैसे की:-

1. अगर आप ई श्रम कार्ड बनवाते हो तो आपको एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है, जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं। (UAN Number).

2. e Shram Card बनवाते हैं तो आपको प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेगा इस योजना के तहत दो लाख रुपये तक का बीमा लाभ मिलता है. इसमें बीमा के लिए प्रीमियम देने की जरूरत नहीं पड़ती है !

3. अगर श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, अथवा पूर्ण रूप से विकलांग हो जाते हैं तो 2 लाख रुपये की बीमा राशि और आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है,

4. ई श्रम कार्ड धारी को  मृत्यु होने जाने की स्तिथि में रुपये उनके Nominee को दिया जायेगा!

5. भविष्य में यदि सरकार मजदूरो के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ उनको ही मिलेगा।

6. यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सरकार कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो e Shram Card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी, और ई श्रम में दिए गये बैंक खाते में रूपये भेज दिया जायेगा!

Other Scholarships Link:

e Shram Card Eligibility (ई श्रम कार्ड कोन बना सकते हैं?)

  • मजदुर/ श्रमिक/ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला सभी लोग
  • दुकानदार/ Labour/ Drivers/ Agriculture Farmers Check Full List
  • उनका उम्र 16 से 59 साल होनी चाहिए
  • ITR/ इनकम टैक्स ना देता हो
  • EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • Watch Video (Who Can Apply e Shram Card)

ई-श्रम कार्ड के लिए पात्रता क्या है?

ई-श्रम कार्ड वोही लोग बना सकते हैं:- जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

e Shram Card Kaise Banaye Mobile se:

FAQ Related to e Shram Card ke Fayde in Hindi

1. क्या Mobile से e Shram Card बनवा सकते है ?

  • Ans: Yes, आप बहुत ही आसानी से eshram.gov.in पर जाके अपने मोबाइल से ई श्रम कार्ड बना सकते हो। इसके लिए ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड में ओपन करके आप ई श्रम कार्ड बना सकते हैं !

2. क्या कोई Student/ छात्र ई श्रम कार्ड बना सकते हैं?

  • कोई विद्यार्थी ई श्रम कार्ड नहीं बना सकता, लेकिन विद्यार्थी अगर पढाई के साथ साथ कुछ कम करते हैं, मजदूरी करते हैं या Tuition पढ़ते हैं तो Education Sector (SL No- 379 , NCO Code- 5312.0000 ) के अनुसार अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता हैं !
e shram card for students
e Shram card for students
  • लेकिन हमारा सलाह हैं, विद्यार्थी अभी ई श्रम कार्ड नहीं बनाये, जब तक आप सरकारी नौकरी का तलाश में हैं, जब नौकरी नहीं मिलेगा तब बाद में भी ई श्रम कार्ड बना सकते हैं !

3. क्या कोई Driver e Shram Card बना सकते हैं?

  • Yes, Taxi. Auto, Other Drivers ई श्रम कार्ड के लिए apply कर सकते है, जो Income Tax नहीं भरते हो वो बना सकते हैं !

4. e Shram Card website क्या हैं?

  • e- Shram Card बनाने के लिए आपको e Shram Portal (eshram.gov.in) पर जाना होगा और अपने आधार कार्ड से इसको बनवा सकते हैं या अपने नजदीकी CSC/ Pragya Kendra में जाकर भी बना सकते हैं! (e shram card ke Fayde)

5. e Shram Card बनाने के लिए CSC Id जरुरी है ?

  • नहीं, ई श्रम कार्ड बनाने के लिए  CSC ID का होना जरुरी नहीं है, आप अपने आधार से जुडी मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी ई श्रम कार्ड बना सकते हैं या फिर अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र/ CSC के पास जाकर भी बनवा सकते हैं !

6. जिसका PFटता हो जो Private Sector में कम करते हैं क्या वो e Shram Card बनवा सकते हैं?

  • नहीं, आप ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर है।

7. ई श्रम कार्ड बनाने की Last Date क्या हैं?

  • अभी तक इसकी कोई Last Date जारी नहीं किया गया हैं!

8. क्या घर में सभी सदस्य के ई श्रम कार्ड बना सकते है ?

  • जी हा, बना सकते हैं पर उसी का बनायेंगे, जो इसके लिए योग्य हैं, सभी जानकारी उपर दिया गया हैं !

9. अगर कोई व्यक्ति मजदुर है और उसका लड़का सरकारी नौकरी करता है तो वह व्यक्ति e Shram Card बना सकता हैं ?

  • जी हा, बना सकते हैं, क्युकी वो ब्यक्ति मजदुर हैं, वो Income Tax नहीं भरता हैं. उसके बीटा नहीं बनायेंगे क्युकी वो सरकारी नौकरी कर रहा हैं!

10. क्या e Shram Card में Editing/ Update कर सकते हैं?

  • Yes, eshram.gov.in पर जाकर update वाले Option पर क्लिक करके आप अपना e shram card update कर सकते है।

11. e Shram Card पर फोटो नहीं आया है अब क्या करू ?

  • यदि ई श्रम कार्ड पर फोटो नहीं दिखता है तो आप Update करके आपने फोटो लगा सकते है।

e Shram Card में पहली क़िस्त कब मिलेगी?

निष्कर्ष:

दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको e Shram Card क्या हैं, और e Shram ke fayde in hindi में पूरी जानकारी दिए, और उसके साथ ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं उसके भी बारे में बताये, यदि आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे Comments कर सकते हैं और ICT Academy NSP YouTube Channel का Videos को देख सकते हैं! धन्यवाद.

Leave a Comment