India Post Recruitment 2022: वैसे आवेदक जो कि कमसे कम 8वीं पास है और India Post Office में, नौकरी लेना चाहते है, उन सभी के लिए एक धमाकेदार भर्ती लेकर आये है जिसके तहत आप ना केवल आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है बल्कि अपना करियर भी बना सकते है।
सभी योग्य उम्मीदवार जो कि, India Post Recruitment 2022 में आवेदन करना चाहते है वे 09 मई, 2022 शाम 5 तक बजे तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं !
अन्त, हमारे सभी उम्मीदवार व आवेदक सीधे इस लिंक – https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_25032022_Eng_MMS.pdf करके पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ ले सकते है।

India Post Recruitment 2022 – Overview
Name of the Authority | India Post Office |
Name of the Article | India Post Recruitment 2022 |
Type of Article | Latest Job |
Who Can Apply? | Every Eligible Applicant Can India Can Apply. |
No of Total Vacancies? | 09 Vacancies |
Mode of Application | Offline |
Salary | 19,900/- Per Month. |
Age Limit? | 18 – 30 Yr |
Application Form Sent To? | ” THE SENIOR MANAGER ( JAG ), MAIL MOTOR SERVICE, 134-A, SUDAM KALU AHIRE MARG, WORLI, MUMBAI – 400018 पर 9 मई, 2022 शाम 5 बजे |
Off Line Application Starts From? | 25th March, 2022 |
Last Date of Application? | 9th May, 2022 Till 05 PM |
Official Advertisement | Click Here |
India Post Recruitment 2022
Trade Wise Vacancy Details of India Post Recruitment:
Name of the Trade | No of Vacancies |
Mechanic (Motor Vehicle ) | 05 |
Electrician | 02 |
Tyreman | 01 |
Black Smith | 01 |
Total | 09 |
Required Qualification For India Post Recruitment 2022?
जो आवेदक इस भर्ती प्रक्रिया मे, आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ योग्यताओँ की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- सभी उम्मीदवार 8वीं कक्षा में पास होने चाहिए व संबंधित ट्रैड में 1 साल का कार्य – अनुभव होना चाहिए,
- वहीं जो उम्मीदवार मैकेनिक ( मोटर वाहन ) के पद के लिए आवेदन करते है उनके पास भारी वाहन चलाने के लिए वैध ड्राईविंग लाइसेंस होना चाहिए आदि।
Required Documents For India Post Recruitment 2022?
वैसे आवेदक जो इस भर्ती मे आवेदन करना चाहते है उन्हे कुछ दस्तावेजो की जरुरत होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र (8वी का TC/ 10वी का मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र)
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र,
- तकनीकी शिक्षा व योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र,
- ड्राईविंग लाइसेंस (Trade wise)
- EWS, SC, ST and OBC Certificate if Applicable
- संबंधित ट्रैड में कार्य का अनुभव,
- OBC ( Non Creamy Layer ) Certificate etc.
अन्त, इस प्रकार हमारे सभी उम्मीदवारो व आवेदको को उपरोक्त सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके भेजना होगा।
How to Apply India Post Recruitment 2022?
वैसे उम्मीदवार जो कि, इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है ऑफलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- India Post Recruitment 2022 में, ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदको को Official Advertisement को डाउनलोड करके ओपन करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- सभी उम्मीदवारो को इसी भर्ती विज्ञापन के पेज नंबर – 03 पर ही आवेदन फॉर्म मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आप को इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा,
- आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके आपको ध्यान से इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा,
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व– अभिप्रमाणित दस्तावेजो की छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा,
- अब आपको सभी दस्तावेजो को एक लिफाफे में सुरक्षित रखना होगा,
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म वाले लिफाफे पर आप जिस ट्रेड के लिए आवेदन कर रहे उसे लिखना होगा और
- अन्त में, आपको अपने आवेदन फॉर्म वाले लिफाफे को इस पते – ” THE SENIOR MANAGER ( JAG ), MAIL MOTOR SERVICE, 134-A, SUDAM KALU AHIRE MARG, WORLI, MUMBAI – 400018
- पर 9 मई, 2022 शाम 5 बजे से पहले भेजना होगा।
इस प्रकार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे आसानी से आवेदन कर सकते है !
India Post Recruitment– महत्वपूर्ण लिंक्स
Application Form | Click Here |
Last Date of Application | 9th May, 2022 Till 05 PM |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Advertisement | Click Here |
FAQ’s – India Post Recruitment 2022
How can I get job in India Post?
Indian citizens who have minimum passed Matriculation / 10th class are eligible to apply India Post office job vacancies. Every year, State wise Post Office Circles offering various level of Post office jobs. www.IndGovtJobs.in listing latest Post Office Job notifications in this page.
What is India post GDS?
INDIA POST, Ministry of Communications invites online applications for engagement of Gramin Dak Sevaks (GDS). The GDS posts include Branch Postmaster (BPM), Assistant Postmaster (APM) and Assistant Branch Postmanster (ABPM).
Who is eligible to apply for the post of India Post GDS?
Candidates who have passed their 10th standard examination are eligible to apply for the post of Gramin Dak Sevak.
Where candidates can apply for the post of India Post GDS?
Candidates can apply for the post of India Post- GDS on the official website of India Post i.e www.appost.in