CRPF Head Constable GD Recruitment 2022: For Sports Quota 322 Post Application Form – केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल

CRPF Head Constable GD Recruitment 2022: आप सभी उम्मीदवारों को बताना चाहते हैं की यदि आप भी 12वीं पास कर लिए हैं, तो आपके लिए नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका हैं, क्यूँ की CRPF ने स्पोर्ट्स कोटा की और से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के तौर पर भर्ती होने वाली हैं, यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढना होगा, ताकि आपको आवेदन करने में कोई समस्या न हो|

आपको बता दें की CRPF Head Constable GD Recruitment की और से  Various Sports Disciplines में कूल 322 पद रिक्त हैं, इसमें आप सभी उम्मीदवारों को Notification आने के बाद मात्र 45 दिनों के अन्दर ही आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा| जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वालें हैं|

Other Important Links:

CRPF Head Constable GD Recruitment 2022: Details

Name of the Force CENTRAL RESERVE POLICE FORCE
Name of the Recruitment RECRUITMENT OF MERITORIOUS SPORTSPERSONS TO THE POST OF HEAD CONSTABLE/GENERAL DUTY UNDER SPORTS QUOTA-2022 IN CRPF. 
Name of the Article CRPF Head Constable GD Recruitment 2022
Type Of Article Latest Job
Who Can Apply All India Candidates Can Apply
Total Vacancy There are 322 vacancies to be filled up in various Sports disciplines.
Name Of The Post Head Constable(General
Duty) in Group “C”
Salary 25,500 Rs To 81,100 Rs Per Month
Apply Mode Offline
Apply Offline Last Date  With 45 Days Form the Publication of Official Advertisement
Official Website Click Here

 

CRPF Head Constable GD Recruitment 2022

यदि आप भी 12वीं पास कर लिए हैं, तो पके लिए नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा मौका हैं, क्यूँ की CRPF ने स्पोर्ट्स कोटा की और से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के तौर पर भर्ती होने वाली हैं, यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढना होगा, ताकि आपको आवेदन करने में कोई समस्या न हो|

आपको बता दें की CRPF Head Constable GD Recruitment की और से Various Sports Disciplines में कूल 322 पद रिक्त हैं, इसमें आप सभी उम्मीदवारों को Notification आने के बाद मात्र 45 दिनों के अन्दर ही आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा| जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वालें हैं|

Vacancy Details

Head Constable GD Male 257 Posts
Head Constable GD Female 65
Total Posts 322

Apply Mode 

  • Offline

Application Fee

  • For UR / OBC Application Fee- Rs 100/-
  • For SC/ST/Ex. Candidate Application Fee– Free

Age Limit

  • Candidates age limit should be 18 years to 23 years.
  • OBC Candidate Age Limit — 18 To 27 Years.
  • SC/ST Candidate Age Limit– 18 To 30 Years.
  • Age On 25 October 2022
  • Age Relaxation:- SC/ST/OBC Candidate Relaxation as per on government rule regulation.
  • SC/ST-05 Year, OBC- 03 Year

Important Document

  • सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित सूचि
  • फ़ोटो और हस्ताक्षर
  • 8वीं और 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड या आधा कार्ड ( ID Proof)
  • दो अतिरिक्त फ़ोटो

Education Qualification

  • सभी उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त किया हुआ विश्वविधालय से 10+2 या 12वीं समकक्ष होना चाहिये|
  • खेल सर्टिफिकेट

Selection Process

  • Physical Efficiency Test (PET), Physical Measurement Test (PMT)
  • Written Exam
  • Steno/ Typing Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

How To Apply Offline Process Of CRPF Head Constable GD Recruitment 2022

आप सभी उम्मीदवार इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए, आप सभी अभ्यार्थियों को ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा, जो की इस प्रकार से हैं-

  • आपको बता दें की CRPF Head Constable GD Recruitment 2022 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल Advertisement एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा, जो की इस प्रकार से हैं-

  • आपको इस भर्ती विज्ञापन में आपको Annexure–“A” में आपको इसका आवेदन फॉर्म मिल जायेगा, जिसे आपको प्रिंटआउट करा लेना होगा|
  • इसे प्रिंट करने के बाद आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरना होगा|
  • इसके बाद आपसे मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्व – अभिप्रमणित छायाप्रतियो को अपने आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा|
  • इसके बाद आपको साथ में State Bank of India का RS.100/- (Rupees one hundred only) का पोस्टल आर्डर/ डिमांड/ डिमांड ड्राफ्ट भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना हैं|
  • इसके बाद अब आपको आवेदन फॉर्म और सभी मांगे गये दस्तावेजों को अच्छे से एक सफ़ेद लिफाफे में भरना होगा|
  • अब आपको इस लिफाफे में APPLICATION FOR THE RECRUITMENT OF SPORTSPERSON IN CRPF AGAINST SPORTS QUOTA-2022” लिखना हैं और
  • आपको अंत में इस भर्ती विज्ञापन के पेज नम्बर -16दिए गये स्थानों पर अपने आवेदन फॉर्म को भर्ती विज्ञापन जारी होने के मात्र 45 दिनों के अन्दर ही इस आवेदन फॉर्म को भेजना होगा|

आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं|

सारांश

हमने आप सभी उम्मीदवारों को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से CRPF Head Constable GD Recruitment 2022 के बारे पूरे विस्तार से आप सभी को जानकारी प्रदा किये, जो कि ऑफिसियल वेबसाइड से लिया गया है, ताकि आप इन सभी इसमें लाभ प्राप्त कर सकें।

हमे आप सभी भाइयों से उम्मीद है की आप सभी को हमारा य आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो तो आप सभी इस आर्टिकल को लाइक,कमेंट्स जरूर करें और अपने सभी दोस्तों के साथ भी इस CRPF Head Constable GD Recruitment 2022 आर्टिकल को शेयर जरुर करें, ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकें और वो भी इसका लाभ उठा सकें। धन्यवाद

Important Links

Application Form  Click Here
Official Advertisement Click Here
Home Page Click Here
Telegram Channel Click Here

FAQ’S: CRPF Head Constable GD Recruitment 2022

इसमें रिक्त पद कितने हैं?

  • आप सभी को बताना चाहते हैं की जो भी अभ्यार्थी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वो अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें, इसमें रिक्त 400 पद हैं, और योग्यता 8वीं पास और आयु सीमा 18-28 वर्ष रखा गया हैं|

CRPF Head Constable का सैलरी कितना हैं?

  • CRPF Head Constable का औसत वेतन 18 साल से 24 साल के बीच के अनुभव के लिए 6.5 लाख रुपयें हैं और इंडिया में CRPF Head Constable का वेतन ₹ 4.0 लाख से ₹ ​​8.0 लाख के बीच है|
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment