श्रमिक कार्ड का पैसे कैसे चेक करें मोबाइल से | Shramik card ka paisa kaise check kare | How to check shramik Card amount

श्रमिक कार्ड का पैसे कैसे चेक करें मोबाइल से | Shramik card ka paisa kaise check kare | How to check shramik Card amount

श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें:

Shramik Card/ Labour Card ka paisa kaise check kare:

1. सबसे पहले आपको लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है,

shramik card amount check
shramik card amount check

2. इसके बाद आपको श्रमिक वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है,

shramik card ka paisa dekho
shramik card ka paisa dekho

3. अब आपको नवीनीकरण की स्थिति वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है,

check shramik card ka paisa
check shramik card ka paisa

4. इसके बाद आपके श्रमिक कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और साथ ही अभी देखने को मिल जाएगा कि आपने कितनी योजनाओं के लिए आवेदन किया है और कौन-कौन सी योजनाएं अप्रूव हो गई हैं,

5. अब आपको यहां पर अपने श्रमिक कार्ड के सभी योजनाएं देखने को मिल जाएंगे और साथ ही यह भी देखने को मिल जाएगा की कौन सी योजना का पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया गया है,

और कितनी तारीख को भेजा गया है वह तारीख में आप यहां पर देख सकते हो।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि आप अपनी श्रमिक कार्ड की योजनाओं का पैसा किस तरह से चेक कर सकते हैं कि आपकी श्रमिक कार्ड में जो भी योजनाएं हैं उनका पैसा आपके खाते में भेज दिया गया है या नहीं भेजा गया है, अगर इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

All State wise Website link – Click Here

Shramik card ke fayde

अगर आपका श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो राज्य सरकारों की तरफ से श्रमिक कार्ड पर अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती हैं जिसका नाम आप को दिया जाएगा वैसे तो श्रमिक कार्ड में काफी योजनाएं है लेकिन अगर आप एक उत्तर प्रदेश के श्रमिक है तो उत्तर प्रदेश में अभी 16 योजनाएं श्रमिक कार्ड के तहत चलाई जाती हैं,

जिनमें से कुछ योजनाएं निम्नलिखित है:

  • श्रमिक साइकिल योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कन्या विवाह अनुदान योजना
  • आवाज सहायता योजना
  • आप तरह सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • मृत्यु विकलांग सहायता योजना
  • अंत्येष्टि योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना

ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला तो यहाँ क्लिक करें:

श्रमिक कार्ड क्या है ?

श्रमिक कार्ड एक प्रकार का मजदुर होने का प्रमाण होता है जो कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से बनवा सकते हैं, अगर आप एक मजदूर है या श्रमिक है तो आप अपने श्रमिक कार्ड को बनवा सकते हैं और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं मजदूर लोगों को उनके श्रमिक कार्ड पर बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता है लेकिन इन योजनाओं का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके पास श्रमिक कार्ड बना हुआ होता है।

Leave a Comment