सरकार ने दी राहतें, 35 लाख परिवारों को एक-एक हजार रुपए और मिलेंगे
कोविड संकट के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को सात दिन के भीतर हुई दूसरी राज्य मंत्रिपरिषद की बेठक में राहतों की बरसात हुई। बैठक में लॉकडाउन से प्रभावित 35 लाख जरूरतमंद परिवारों को एक हजार रुपए अनुग्रह राशि एक बार और देने का निर्णय किया है। इस पर 351 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सरकार ने पूर्ब में भी लॉकडाउन के दौरान इन परिवारों को 2500 रुपए की अनुग्रह राशि दी थी। इससे पहले गत 14 जुलाई को हुई बैठक में प्रदेश में 223 करोड़ के निवेश और 10 करोड़ से अधिक के निवेश को ‘वन स्टॉप शॉप’ प्रणाली के तहत तुरंत मंजूरी देने के निर्णय किए. गए थे। करीब साढ़े तीन माह बाद राज्य मंत्रिपरिषद की बैठकों का दौर पिछले हफ्ते शुरू हुआ है।
