Mukhya mantri Avivahit Pension Yojana: सरकार दे रही है अविवाहित महिलाओं / युवतियों को हर महिने पूरे ₹600 रुपयो का पेंशन, जाने क्या है पूरी योजना और आवेदन प्रक्रिया?

Mukhya mantri Avivahit Pension Yojana: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के रहने वालें अविवाहिता महिला या फिर युवती है, तो आप सभी के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आये हैं, क्यूँ की मध्य प्रदेश सरकार अब आपके बैंक खाते में प्रत्येक महीने पुरे ₹ 600 रुपयों की पेंशन राशि जमा करेगी, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको विस्तार से बतायेंगे इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें और इसका लाभ उठायें|

आपको बता दें की मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों और योग्यताओं को पूरा करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको डिटेल्स में बतायेंगे , ताकि आप इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें|

Mukhya mantri Avivahit Pension Yojana: Details

विभाग  सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग  
योजना का नाम मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना
हितग्राही मूलक है या नही   हाँ
 अधिकार क्षेत्र राज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारं की गयी 01-10-2018
योजना का उद्येश्य माननीय मुख्यममंत्री जी की गई घोषणा के परिपालन में प्रदेश में निवासरत 50 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व जीवन निर्वाह हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना प्रारंभ की गई है।
लाभार्थी वर्ग सामान्य , अन्य , पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी के प्रकार  महिला
लाभ की श्रेणी पेंशन
योजना का क्षेत्र Urban And Raral
समय सीमा  15 कार्य दिवस
आवेदन शुल्क नि: शुल्क
अपील ग्रामीण क्षेत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहरी क्षेत्र (अ) कलेक्टर (ब) अनुविभागीय अधिकारी राजस्व 
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि पेंशन की राशि 600/- प्रतिमहिने   
ऑफिसियल वेबसाइट  क्लिक करें

MP सरकार दे रही है अविवाहिता महिलाओं/ युवतियों को प्रत्येक महीने पुरे ₹ 600 रुपयों का पेंशन , जाने पूरी प्रक्रिया क्या हैं?

आपको बता दें की Mukhya Mantri Avivahit Pension Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको Online Application Process के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसमे आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसीलिए हम आपको इसकी जानकारी विस्तार से बतायेंगे , ताकि आप सभी इस पेंशन योजना का आवेदन कर सकें|

Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana: इसके लाभ तथा विशेषताये क्या हैं?

  • आपको बता दें की Mukhyamantri Vivahit Yojana का लाभ मध्य प्रदेश के रहने वाले प्रत्येक अविवाहित महिला तथा युवती को प्रदान किया जायेगा,
  • इस योजना के द्वारा आप सभी अविवाहित महिलाओं और युवतियों को मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा  ताकि आपका आर्थिक और सामाजिक विकास हो सकें,
  • बता दें की अविवाहित महिलाओं और युवतियों को पेंशन के रूप में प्रतिमहिन ₹ 600 रुपयों का पेंशन प्रदान किया जायेगा|
  • बता दें की अपना सतत विकास के साथ साथ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा , आदि|

मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना- किन किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?

आपको बता दें की इस योजना में आवेदन करने के लिए आ सभी अविवाहिता महिलाओं और युवतियों को कुछ जरूरी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी , जो इस प्रकार से हैं-

  • आपका मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • अविवाहित महिला की अंको की समग्र आईडी,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति,
  • अविवाहिता महिला का आयकरदाता न होने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र,
  • अविवाहित महिला के द्वारा शासकीय कर्मचारी/ अधिकारी न हो इसका स्वप्रमाणित घोषणा पत्र तथा,
  • अविवाहित महिला के द्वारा परिवार पेंशन प्राप्त नही हो रही हो इसका आशय का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ,आदि|

मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना – क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आप सभी अविवाहित महिलाओं को कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा , जो इस प्रकार से हैं-

  • अविवाहित महिला मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए,
  • न्यूनतम आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो,
  • आयकरदाता न हो,
  • शासकीय कर्मचारी /अधिकारी न हो (शासकीय कर्मचारी/अधिकारी से अभिप्रा राज्य या केन्द्र सरकार या शासन हित पोषित निगम, उपक्रम, संस्था के अधीन कार्यरत कर्मचारियों/ अधिकारियों से है।) तथा,
  • शासकीय /अशासकीय कार्यालय में कार्यरत मानदेय कर्मचारी न हो , आदि|

इन सभी योग्यताओं को पूरा करके आप आसानी से इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकते है और इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं|

How To Apply Online In Mukhyamantri Avivahit Pension Yojana?

आपको बता दें की मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आ सभी अविवाहित महिलाओं और युवतियों को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा , जो इस प्रकार से हैं-

  • आपको इसके होम पेज पर जाने के बाद पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन का Option मिलेगा , जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • इसमे क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका नया पेज खुलेगा , जो इस प्रकार से होगा,

  • इसके बाद यहाँ पर आपसे मांगे जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा , जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • फिर आपसे मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा, तथा
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रशीद प्राप्त हो जाएगी, जिसे आपको प्रिंट करके अच्छे से रख लेना होगा, आदि|

 Important Links

Direct Link To Apply Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

Leave a Comment