KCC Loan Portal 2023: किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए नया पोर्टल जारी , मिलेगा 3 लाख का लोन करे ऑनलाइन आवेदन

KCC Loan Portal 2023 : आप सभी को बता दें की भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की और से घर घर KCC अभियान चलाया जा हा है , इस योजना के द्वारा किसान को KCC लोन देने के लिए एक पोर्टल भी लांच किया हैं, इस योजना के द्वारा किसान ऋण पोर्टल (KRP) के माध्यम से किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना हैं , जिसके बाद उन्हें जल्द से जल्द इसका लाभ प्रदान किया जायेगा, अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो आप अधिकारियों के द्वारा इसकी समस्या को दूर भी कर सकते हैं|

इसके साथ ही इस बार योजना में कुछ बदलाव भी किया जायेगा, अगर आप भी एक किसान है तो आप भी इसके तहत लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस योजना के माध्यम से किसी भी राज्य का किसान लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस योजना के द्वारा क्या क्या लोन मिलेगा , साथ ही इसमें क्या योग्यता रखी गयी हैं , इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं , सभी जानकारियां हम आपको विस्तार से बतायेंगे, इसीलिए आप इस आर्टि को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें और इसका लाभ उठायें|

KCC Loan Portal 2023 : Details

Name Of Post KCC Loan Portal 2023 : किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए नया पोर्टल जारी 
Post Date 26/09/2023
Post Type Sarkari Yojana , New Portal 
Scheme Name Kisan Credit Card 
Portal Name  Krishi Rin Portal
Loan Amount 3 lakh
Apply Mode Online
Department Ministry Of Agriculture And Farmers Welfare 
Official Website Click Here

क्या हैं ये KCC Loan Portal 2023

बता दें की इस पोर्टल के द्वारा सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ मिलेगा , इस बार किसान क्रेडिट कार्ड योजना में कुछ बदलाव किया गया हैं, इ योजना में माध्यम से आवेदन के बाद 14 दिनों के भीतर आपको लाभ दिया जायेगा, इसके तहत कुछ दस्तावेजों पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को हटा दिया गया हैं, इसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसान कर दिया गया हैं, इसके द्वारा किसानो को बिना किसी सिक्यूरिटी के 1.60 लाख रुपयें तक का लोन प्रदान किया जायेगा|

KCC Loan Portal 2023 : Important Dates

  • इसके तहत आवेदन करने के प्रारंभिक तिथि : 1 अक्टूबर 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अक्टूबर 2023

Krishi Rin Portal : इस योजना के तहत मिलने वाली लाभ

इस योजना में सरकार की और से दो प्रकार से लाभ दिया जायेगा , ऐसे किसा जो फसल जैसे :- धान , गेहूं की खेती करते हैं , उनको सरकार की तरफ से अधिकतम 3 लाख रुपयें तक का लोन दिया जाता हैं, लेकिन ऐसे किसान जो पशुपालन, डेयरी, मतस्य पालन, लाख की खेती, शहतूत की खेती, रेशम उत्पादन और मधुमक्खी पालन आदि से संबंद्धित कार्य करते है , उनको सरकार की और से अधिकतम 2 लाख रुपयें तक का लोन प्रदान किया जायेगा |

फसलों की खेती और कटाई के बाद खर्चों के लिए  ₹3 लाख रुपयें 
पशुपालन डेयरी मतस्य पालन, लाख की खेती , शहतूत की खेती, रेशम उत्पादन और मधुमक्खी पालन आदि से सम्बंधित गतिविधियों के लिए ₹2 लाख रुपयें  

Kisan Rin Portal: इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए योग्यता

इसमें आपको बता दें की ऐसे किसान जिनके पास खुद का खेत है इसके लिए अन्य अलग अलग प्रकार के किसानों को भी लाभ दिया जायेगा, इस योजना के तहत किरायेदार किसान , मौखिक पटटेदार और बटाईदार और भूमिहीन मजदूरों को भी लाभ दिया जायेगा, इसके तहत किसानों के स्वयं सहायता समूह या संयुक्त देयता समूह |

KCC Loan Portal 2023 : अल्पावधि क्रेडिट सीमा के लिए

KCC Loan Portal 2023 फसलों की खेती के लिए अल्पकालीन ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए मौसमी बागवानी सब्जी फसलों और कार्यशील पूंजी की आवश्यकता / माध्यम / लम्बी अवधी की फसलों जैसे बागवानी फल फुल, वृक्षरोपन फसल , मसाले, सुगन्धित पौधे और औषधीय पौधों की आवश्यकतायें|

  • फसल कटाई के बाद का खर्च ई -एन डब्ल्यू आय के विरुद्ध वित्तपोषण,
  • उत्पादन विपणन ऋण,
  • किसान परिवार की उपभोक्ता आवश्यकतायें,
  • कृषि परिसंपत्तियों के देख भाल के लिए कार्यशील पूंजी
  • कृषि डेयरी, मछली पालन ,मुर्गी पालन, अन्य जुगाली करने वाले पशु, मसरूम, मधुमक्खी पालन और रेशम उत्पादन आदि से सम्बंधित रखरखाव, गतिविधियों के लिए कार्यशील पूंजी|

KCC Loan Portal 2023 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • KCC Loan Portal 2023 के तहत लाभ प्राप्त हेतु आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
  • जहाँ पर आपको Users का Option मिलेगा, जिसमे आपको क्लिकना होगा|

  • आपको इसमें क्लिक करने के बाद Login का option मिलेगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा-

  • जहाँ पआपको PMFBY (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ) का ID और Password डालने के बाद लॉगइन करना होगा|
  • जिसके बाद आपको इस योजना के तहत लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Important Links

Online Apply Click Here
Kisan Rin Portal 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
e shram card apply online Click Here
official website  Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Join Now

Leave a Comment