Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023: बिहार सरकार दे रही है मुर्गी पालन करने हेतु लाखोें का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023: आप सभी को बताना चाहते है की क्या आप बिहार राज्य के रहने वाले हैं और मुर्गी पालन करके रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आये हैं, क्यूँ की बिहार सरकार आपको मुर्गी पालन हेतु लाखों रुपयों का अनुदान दे रही हैं, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको विस्तार से बतायेंगे ताकि आप भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें|

आपको बता दें की Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों और योग्यताओं को पूरा करना होगा , जिसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में बतायेंगे ताकि आप आसानी से इस मुर्गी पालन हेतु सहायता योजना में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें|

Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023: Details

राज्य का नाम बिहार 
योजना का नाम समेकित मुर्गी विकास योजना 
आर्टिकल का नाम Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023
आर्टिकल के प्रकार सरकारी योजना 
कौन आवेदन कर सकता हैं? केवल बिहार राज्य के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं |
आवेदन कैसे करना होगा? ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा|
आवेदन करने की अंतिम तिथि ? विज्ञापन जारी होने की तिथि से लेकर 30 दिनों के भीतर ही भीतर आवेदन करना होगा।
Official Website Click Here

बिहार सरकार दे रही है मुर्गी पालन करने के लिए लाखों रुपयों का अनुदान, जाने क्या है पूरी योजना 

आपको बता दें की मुर्गी पालन करना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी डिटेल्स में बतायेंगे ताकि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो,

कितने रुपयों का अनुदान दिया जायेगा

कोटि  इकाई लागत का प्रतिशत और अनुदान राशि 
सामान्य जाती  इकाई लागत का प्रतिशत 

  • 30% 

अनुदान राशि 

  • 10 हजार की मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 30 लाख रुपय
  • 05 हजार की मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 14.55 लाख रुपय

भूमि की आवश्यकता

  • 7000 वर्ग फीट
अनुसूचित जाति इकाई लागत का प्रतिशत

  • 40%

अनुदान राशि

  • 10 हजार की मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 40 लाख रुपय
  • 05 हजार की मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 19.40 लाख रुपय

भूमि की आवश्यकता

  • 7000 वर्ग फीट
अनुसूचित जन जाती  इकाई लागत का प्रतिशत

  •  40%

अनुदान राशि 

  • 10 हज़ार की मुर्गी फॉर्म लेय की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 30 लाख रुपयें  
  • 05 हजार की मुर्गी फॉर्म लेयर की क्षमता वाले फॉर्म हेतु ₹ 14.55 लाख रुपय

भूमि की आवश्यकता

  • 7000 वर्ग फिट

Required Documents For Bihar Poultry Farm Yojana 2023?

वांछित भूमि का साक्ष्य

  • Updated लगान रशीद / LPC / लीज एकरारनामा नजरी नक्शा

वांछित राशि का साक्ष्य 

  • पासबुक ,FD, अन्य प्रथम व अंतिम पृष्ठ जिस प्र राशि अंकित हो,

प्रशिक्षण 

  • सरकारी संस्थानों से 5 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र|

अनुसूचित जाति / जनजाति के आवेदक हेतु

  • जाति प्रमाण पत्र ( अरक्षित हेतु आवेदन पत्र )

अन्य दस्तावेज

  • फोटो ,
  • आधार कार्ड,
  • वोटर कार्ड,
  • पैन कार्ड तथा 
  • आवासीय प्रमाण पत्र, आदि|

इन सभी दस्तावेजों को पूरा करने आ आसानी से इस योजना में आवेदन करके मुर्गी फॉर्म खोल सकते है और इसका लाभ उठा सकते हैं|

How To Apply Online In Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023

  • Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 में ऑनलाइन आवेद करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा , जो इस प्रकार से होगा-

  • इसके होम पेज पर जाने के बाद आपको Bihar Samekit Murgi Vikas Yojana 2023 ( आवेदन लिंक जल्द ही शुरू किया जायेगा ) का Option मिलेगा , जिसमे आपको क्लिक करना होगा,
  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा , जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा,
  • फिर आपसे मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा,
  • आपको अंत में सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा , जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रशीद प्राप्त हो जाएगी, जिसे आपको प्रिंट करके अच्छे से रखना होगा, आदि|

Important Date

Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

Leave a Comment