Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : बिहार में ऐसें बनवाएं अपनी जमींन का बंटवारानामा जाने पूरी प्रक्रिया क्या हैं ? 

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : आप सभी को बताना चाहते है की बिहार सरकार की तरफ से जमींन निबंधन को लेकर नियमों में बदलाव किया गया हैं, जिसमे सभी जमींन मालिक को जिनकी जमींन उनके दादा जी या फिर उनके पिता जी के नाम पर हैं तो उनको अपने जमीन को अपने नाम पर निबंधन कराना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तारपूर्वक बतायेंगे ताकि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या न हो |

साथ ही साथ यह भी बताना चाहते है की Bihar Jamin Batwaranama करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को पूरा करना होगा, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल्स में बतायेंगे, ताकि आप आसानी से इसे पूरा कर सकें , इसीलिए आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें और इसका लाभ उठायें |

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : Full Details

Name of the Department Revenue And Land Reforms Department
Name of the Article, Bihar Jamin Batwaranama Kaise Kare,
Type Of Article, Sarkari Yojana,
Official Website Click Here

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Kare : ऐसे बनवाएं अपना वंशावली ?

आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी अपना वंशावली बनवाना चाहते है तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बनवाना होगा इसके लिए आपको अपने गावं के मुखिया या सरपंच के पास जाना होगा जहाँ पर आपको अपना वंशावली बनवाने को कहना होगा, जिसके बाद आपको इसका आवेदन फॉर्म दिया जायेगा, जिसे आपको अच्छे से भरना होगा और आपसे मांगे जाने वाली सभी दस्तावेजों को पूरा करना होगा, इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को अटैच करके मुखिया या सरपंच को जमा कर देना हैं , जिसके बाद आपका वंशावली बना दिया जायेगा |

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : ऐसे बनवाएं अपना बटवारानामा ?

आपको बता दें की बटवारानामा बनवाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना वंशावली बनवाना होगा, इसके बाद आपको अपना वंशावली लेकर कोर्ट में जाना होगा, जहाँ पर आपको एक Affidavit बनवाना होगा, जिसके बाद आप जितने हिस्सेदारी है उन सभी का इस Affidavit पर हस्ताक्षर करना होगा, इस तरह से आप अपना बटवारा नामा बनवा सकते हैं |

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : Required Documents :-

अगर आप भी बटवारा नाम बनवाना चाहते है तो आपको इन दस्तावेजों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार से हैं-

  1. मृतक व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र,
  2. बटवारा कागजात,
  3. जमींन का कागजात,
  4. वंशावली,
  5. पहचान पत्र, आदि |

जाने क्यों जरूरी है बटवारानामा बनवाना ?

आप सभी तो जानते ही है की जमींन विवाद बहुत बड़ी समस्या हैं जिससे की राज्यों में जमींन विवाद से जुड़े लाखों मामले कोर्ट में दर्ज है, इसी को देखते हुए सरकार ने हाल ही में जमींन निबंधन के नियमों को बदल दिया हैं, और नया नियम के अनुसार अगर आपका जमीन आपके दादा जो या परदादा जी या आपके पिता जी के नाम पर रजिस्टर है तो उस जमींन को बेच नही सकते हैं |

मौखिक बंटवारें के अनुसार अलग अलग भाइयों को अलग अलग जमींन दिया जाता है, लेकिन यह सभी जमींन दादा, परदादा या फिर पिता जी के नाम पर रजिस्टर होती हैं तो इतो ऐसे में जमींन दूसरा भाई अपने भाई के हिस्से को ही बेच देता है जिससे की जमींन विवाद बढ़ जाता जाता हैं, इसीलिए अगर आपको अपनी जमींन किसी को बेचना चाहते है तो उसके लिए आपको अधिकारिक तौर पर बटवारा नामा करवाना होगा |

Bihar Jamin Batwaranama Kaise Karen : Important Links

Official Website Click Here
Click Here Join Here

Leave a Comment