Mushroom Uttpadan Yojana 2023: मशरूम की खेती करने पे बिहार सरकार दे रही है 50% प्रतिशत यानि 10 लाख तक की सब्सिडी, जाने पूरी योजना

Mushroom Uttpadan Yojana 2023: आप सभी को बताना चाहते है की अगर आप भी रोजगार करना चाहते है पर आपके पास पैसे की कमी है तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आये हैं , क्यूँ की बिहार सरकार की और से झोपडी मशरूम उत्पादन योजना की और से आपको 50% सब्सिडी दिया जा रहा हैं , जिसके बारे में हम आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे ताकि आप इस योजना में आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें |

Mushroom Uttpadan Yojana 2023: Details

योजना का नाम  मशरूम उत्पादन योजना  
राज्य का नाम   बिहार
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन 
सब्सिडी   50%
लाभार्थी   प्रदेश की महिलाये तथा किसान  
Official Website   Click Here 

Eligibility Criteria For Mushroom Uttpadan Yojana 2023

  • बता दें इ योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं|
  • इस योजना का लाभ महिलाओं और पुरुष दोनों को मिलने वाली हैं,
  • इस योजना में केवल मशरूम उत्पादन तथा इकाई स्थापित करने वाले किसान ही योजना में आवे का सकते हैं|

Mushroom Uttpadan Yojana 2023 : Required Documents

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड,
  • मोबाइल नम्बर,
  • बैंक अकाउंट,
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
  • किसान पंजीकरण,
  • जमींन का रशीद,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र, आदि|

Benefits of Mushroom Uttpadan Yojana 2023

  • Mushroom Uttpadan Yojana के लिए कम लागत में झोपडी में मशरूम में उत्पादन कर सकते है और ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं,
  • मशरूम उत्पादन में महिलाओं और किसानों दोनों ही इस योजना में लाभ उठा सकते हैं,
  • इस योजना में राज्य में रोजगार बढाने का बढ़िया अवसर हो सकता है और कम पैसे में रोजगार शुरू कर सकते हैं|
  • इस योजना के लिए सरकार की और 50% की सब्सिडी मतलब की पुरे 10 लाख रुपयें प्रदान करेगी,
  • मशरूम उत्पादन में आप कम लगात में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं,
  • ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ेगा साथ ही लोग भी रोजगार के लिए आगे बढ़ेंगे|

How To Apply Online For Mushroom Uttpadan Yojana 2023

  • Mashroom Uttpadan Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Official Website पर जाना होगा,

  • आपको इसके होम पेज पर जाने के बाद नीचे Scheme के सेक्शन पर मखाना विकास योजना के ऊपर आवेदन कर आप्शन मिलेगा, जिसमे आपको क्लिक करना होगा,

  • इसके बाद आपका नया पेज खुलेगा , जिसमे आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है उसका चयन करना होगा,

  • इसके बाद आपको चयन करना होगा की आप अकेले करेंगे या फिर ग्रुप में करेंगे,

  • इसके बाद आपको अपना किसान पंजीकरण नम्बर को डालना होगा और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना होगा,

  • इसके बाद आपका आवेदन पत्र खुल जायेगा जिसे आपको अच्छे से पढ़ कर भरना होगा,
  • फॉर्म को भरने के बाद आपसे मांगे गये सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना होगा,
  • फिर आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा और आवेदन पत्र को मा कर देना हैं,
  • आपको अंत में आवेदन की रशीद मिल जाएगी, जिसे आपको अच्छे से रखना होगा|

Important Links

Official Website Click Here
Apply Link Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

 

Leave a Comment