1 Years B.ED Course Expected To Start : अब सिर्फ 1 वर्ष का बी.एड कोर्स लागु होगा , जाने पूरी प्रक्रिया क्या हैं ?

1 Years B.ED Course Expected To Start : उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर लेकर आये हैं जो केवल 1 वर्ष का बी.एड कोर्सके शिक्षक बनना चाहते हैं, इसीलिए अब बहुत जल्द 1 Year B.ED Course Expected To Start होने वाली हैं , जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेंगे , इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अच्छे से जरुर पढ़ें और इसका लाभ उठायें |

1 Years B.ED Course Expected To Start : Details

Name Of Council National Council Of Teacher Education
Name Of Post 1 Year B.ED Course 
Post Type Course
Course Name B.ED
Course Duration 1 Years.
B.ED Full Form The Full Form Of B.ED Is the Bachelor Of Education.

1 Year B.ED Course In India

आप सभी को बताना चाहते है की अब बहुत जल्द देश में एक वर्षीय बी.एड कोर्स की शुरुवात होने वाली हैं, समाचार पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन में देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक की देख रेख में एक वर्ष की बी.एड कोर्स बनाने की तैयारी हो रही हैं, समाचार पत्रों के अनुसार एलयु समेत शैक्षणिक संस्थानों में सत्र 2024-25 से एक वर्षीय बी.एड कोर्स शुरू होने की उम्मीद हैं |

जो भी अभ्यार्थी शिक्षक बनना चाहते है उन सभी के लिए बहुत अच्छी खबर हैं , आप सभी को पता होगा की अभी बी.एड करने में दो वर्ष का समय लगता है, लेकिन अब 1 वर्ष का बी.एड कोर्स के होने के बाद अभ्यार्थियों का समय में बहुत बचत होगी और वे 1 वर्ष में ही अपने बी.एड की डीग्री को प्राप्त कर सकेंगे और आगे शिक्षक बन सकेंगे |

कौन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन : 1 Year B.ED Course

ऐसे छात्र -छात्रा जिन्होंने चार वर्षीय स्नातक और परास्नातक की डीग्री हासिल की है वे सभी छात्र- छात्रा इसमें एडमिशन ले सकते हैं, आप सभी को पता ही होगा की स्नातक को तीन वर्ष से बढ़ाकर अब चार वर्ष कर दिया गया हैं , तो उन सभी अभ्यार्थियों को जिन्होंने चार वर्ष में स्नातक किया है वे सभी इसके तहत 1 वर्ष में अपना बी.एड कोर्स कर सकते हैं , इसके अलावा वे अभ्यार्थी जिन्होंने परास्नातक की डीग्री हासिल किया हो वह भी इस तह 1 वर्ष बी.एड कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं |

NCTE को मिली हैं 1 Year B.ED Course तैयार करने की जिम्मेदारी-

  • बता दें की पुरे भार में 1 Year B.ED Course को तैयार करने की पूरी जानकारी National Council Of Teachers Education/ NCTE की दी गयी हैं,
  • इस समिति के माध्यम से 1 Year B.ED Course के पाठ्यक्रम को तैयारी करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है इसकी अध्यक्षता मुख्यतौर पर वरिष्ठ प्रो .तृप्ता त्रिवेदी के द्वारा की जा रही हैं |

Important Links

Join Our Telegram Group Join Here

Leave a Comment