SSC CPO SI Recruitment 2024: एसएससी सीपीओ के पदों पर निकली बम्फर भर्ती, जल्द करें आवेदन ? 

SSC CPO SI Recruitment 2024: आप सभी अभ्यार्थियों को बताना चाहते है की Staff Selection Commission (SSC) के तरफ से Delhi Police and Central Armed Police Forces में Sub Inspector के पदों पर भर्ती होने वाली हैं, जिसके लिए ऑफिसियल नोटीफिकेसन जारी कर दिया हैं , अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन का इच्छुक रखते है और इस भर्ती में मांगे जाने वाले सभी पात्रता, मानदंडों को पूरा करते है तो आप भी आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते है, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे,इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें और आवेदन करें |

बता दें की कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा Sub-Inspector के पदों पर कुल 4187 पद रिक्त हैं, इसमें आपको ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा, इसकी भर्ती प्रक्रिया की तिथि 04 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक रखी गयी हैं, इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा, जिसका लिंक इस आर्टिकल में नीचे प्रदान की गयी हैं ताकि आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो|

SSC CPO SI Recruitment 2024: Details

Name of Commission Staff Selection Commission (SSC)
Name of Department Delhi Police And Central Armed Police Forces
Name of Post Sub-Inspector,
Total Post 4187,
Name Of Article SSC CPO SI Recruitment 2024,
Apply Starting Date 04 March 2024,
Apply Last Date 28 March 2024,
Application Mode Online
Official Website ssc.gov.in

SSC CPO SI Recruitment 2024: Application Fee

  • Gen/ OBC/EWS : 100/-
  • SC/ST/ Ews : 0/-

Age Limit :-

  • Minimum age limit : 20 Years
  • Maximum age limit : 25 Years,
  • Age as On : 1 August 2024

SSC CPO SI Recruitment 2024: Education Qualification

  • SSC CPO SI भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए |

Selection Process

  • Tier1 :- सी बी टी लिखित परीक्षा,
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पी ई टी ),
  • Tier-II सी बी टी लिखित परीक्षा,
  • दस्तावेज सत्यापन,
  • चिकित्सा परीक्षा |

SSC CPO SI Recruitment 2024: Required Documents

  1. Class 10th Certificate,
  2. Class 12th Certificate,
  3. Graduation Certificate
  4. Aadhar Card,
  5. Pan Card,
  6. Caste Certificate,
  7. Passport Size Photograph,
  8. Mobile Number,
  9. Active And Valid Email ID.

How To Apply Online For SSC CPO SI Vacancy 2024

  • SSC CPO SI Recruitment Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ पर आपको इसका लिंक मिलेगा,

  • इसके बाद आपके सामने इसका पॉप अप खुलेगा, जिसमे आपको Sub – Inspector in Delhi Police , CAPFs and Assistant Sub-Inspector In CISF Examination 2024 के आप्शन पर क्लिक करना होगा,

  • इसके बाद आपके सामने इसका एक लॉगिन पेज खुलेगा, अगर आप One Time Regsitration (OTP) नही किया है तो आपको Register Now के आप्शन पर क्लिक करना होगा,

  • इसमें क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Registration Form खुलेगा , जिसमे आपको मांगे जाने वाले सभी जानकारियों को भरना होगा,
  • इसके बाद आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना है और अपना Registration को पूरा करना हैं,
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Mobile Number और Email Id पर User Id and Password मिलेगा, जिसे आपको Save करके रख लेना होगा,
  • इसके बाद Login पेज को ओपन करना है और रजिस्ट्रेशन करते समय User Id anf Password की सहायता से लॉगिन कर लेना हैं,
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Sub – Inspector In Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub- inspector in CISF Examination 2024 (Apply link),
  • इसके बाद आपके सामने इसका Application Form खुलेगा, जिसमे आपसे मांगे जाने वाली सभी जानकारियों को अच्छे से भरना होगा,
  • इसके बाद सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करना हैं,
  • इसके बाद आपके श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना हैं,
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको सभी जानकारियों को अच्छे से चेक कर लेना हैं,
  • अंत में सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना देना होगा, और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अच्छे से रख लेना हैं, आदि|

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते है और इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते हैं|

SSC One Time Registration (OTR) Click Here
Apply Online Link (Login) Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Join Here

 

Leave a Comment