Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024: बिहार परिवहन विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन –

Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024: आप सभी बिहार के अभ्यार्थियों को बताना चाहते है की बिहार राज्य डाक परिवहन निगम की और से एक नई भर्ती निकली हैं, यह भर्ती अकाउंटेंट तथा सीनियर अकाउंटेंट के पदों पर निकाली गयी हैं, अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो इस भर्ती प्रक्रिया की सभी पात्रता, मानदंडों को पूरा करना होगा, जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तारपुर्वक बतायेंगे, ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकें और इसमें नौकरी प्राप्त कर सकें |

साथ ही साथ यह भी बता दें की बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024 में कुल 49 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं, जिसमे आप सभी उम्मीदवारों को ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताने वाले हैं इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरुर अच्छे से पढ़ें और इसका लाभ उठायें |

Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024: Details

Name Of the Article Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024,
Type Of Article Sarkari vacancy,
Name of Exam  Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024,
Application Mood Offline,
Authority Government of Bihar,
Apply Starting Date 24/02/2024,
Apply Last Date 11/03/2024,
Job Type Government

Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024: Post Details

  • लेखा अधिकारी/वरिष्ठ लेखा परीक्षक -14
  • अकाउंटेंट -35
  • कुल पदों की संख्या -49 

Age Limit

  • लेखा अधिकारी /लेखा परीक्षक की आयु 45 वर्ष से कम तथा 62 वर्ष के बीच में होने चाहिए, 
  • अकाउंटेंट की आयु 45 वर्ष  से कम होनी चाहिए, साथ ही सेवानिवृत कर्मचारियों को लिये 62 वर्ष होने चाहिए |

बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024: Education Qualification

  • उम्मीदवारों को लेखा अधिकारी /लेखा परीक्षक वाणिज्य में स्नातक /वाणिज्य में स्नातकोत्तर और किसी सरकारी विभाग /स्थानीय निकाय/प्रमाणित संसथान में कम से कम 5 वर्षों का लेखाकार परीक्षक कार्य करना अनिवार्य हैं,
  • उम्मीदवार बिहार राज्य वित्त लेखा परीक्षा सेवा /महालेखाकार से सेवानिवृत लेखापाल/ लेखा परीक्षक,
  • उमीदवार अकाउंटेंट सीए /कॉस्ट अकाउंटेंट इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण तथा तीन साल के अनुभव के साथ अकाउंटेंट की योग्यता या फिर सरकारी विभाग/ स्थानीय निकाय/प्रमाणित संसथान से सेवानिवृत होना चाहिए,
  • महालेखाकार से सेवानिवृत लेखाकार/लेखा परीक्षक सेवानिवृत महालेखाकार से सेवानिवृत लेखाकार/लेखा परीक्षक होना चाहिए , आदि|

Note : अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटीफिकेसन को पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक इस आर्टिकल के नीचे प्रदान की गयी हैं|

    बिहार परिवहन विभाग भर्ती 2024: Selection Process

    • दस्तावेज सत्यापन 
    • साक्षात्कार तथा अनुभव

    Pay Scale

    • लेखा अधिकारी /लेखा परीक्षक -35,000/-
    • अकाउंटेंट- 30,000/- 

    Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024: Required Documents

    • उम्मीदवार का बायोडाटा,
    • आधार कार्ड,
    • जाति प्रमाण पत्र,
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो,
    • निवास प्रमाण पत्र,
    • शैक्षणिक दस्तावेज,
    • मोबाइल नम्बर,
    • प्रासंगिक साक्ष्य/अनुभव प्रमाण पत्र, आदि|

    How To Apply For Bihar Parivahan Vibhag Vacancy 2024?

    Important Links

    Official Website Click Here
    Official Notification  Download Here
    Join Our Telegram Group Join Here

     

     

    Leave a Comment