उज्ज्वला योजना सिलिंडर सितंबर तक मिलेंगे 81 करोड़ को नवंबर तक मुफ्त अनाज
पीएम नरेंद्र अध्यक्षता में बुधवार को बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अगले पांच महीने बढ़ाने को मंजूरी दी गई।
इसके तहत 81 करोड़ गरीबों को नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलेगा। साथ ही, उज्ज्वला योजना में मुफ्त सिलिंडर लेने की समय सीमा भी अब सितंबर तक होगी। योजना में 7.40 करोड़ महिलाओं को तीन सिलिंडर मिलने हैं। इस पर 13,500 करोड़
रुपये का खर्च आएगा।

More Details Watch this Video :-
Sir mai karinga singh more 99109674611 mujhe Rogar pessa nahi mi raha